अखिलेश यादव की रैली में हुआ ये निंदनीय काम,योगी ने की आलोचना

अखिलेश यादव के रोड शो में शामिल समाजवादी पार्टी के समर्थकों और नेताओं ने इस दौरान अभद्र नारे लगाए।

अखिलेश यादव की रैली में हुआ ये निंदनीय काम,योगी ने की आलोचना
Akhilesh yadav raily

केटी न्यूज़/दिल्ली

दो चरणों में लोकसभा चुनाव का मतदान समाप्त हो चुका है।अब सभी राजनैतिक दल तीसरे चरण की तैयारी में हैं।7 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान कराया जाएगा।5 जून को चुनाव प्रचार थम जाएगा।इसी प्रचार प्रसार की कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुनाव प्रचार करने के लिए मैनपुरी पहुंचे।यहां उन्होंने रोड़ शो किया।अखिलेश यादव के रोड शो में शामिल समाजवादी पार्टी के समर्थकों और नेताओं ने इस दौरान अभद्र नारे लगाए।इतना ही नही कुछ लोग महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़ गए।महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़ने को लेकर पुलिस ने सपा समर्थकों और नेताओं पर एफआईआर दर्ज की है।

वही दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मैनपुरी पहुंचे थे। दो दिन पहले ही मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली की थी।उन्होंने भी यहां रोड़ शो किया था।इस दौरान सीएम योगी ने लोगों से अपील की कि वे जसवीर सिंह को वोट देकर जिताने का काम करें।रोड़ शो खत्म होने के बाद वह महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास पहुंचे।उन्होंने महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित की थी।

महज दो दिन बाद ही मैनपुरी में ऐसी घटना देखने को मिली है।जहां सपा कार्यकर्ताओं की इस तरह की अभद्रता सामने आई है।इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में समर्थकों को अभद्र नारे लगाते और महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़ते देखा जा सकता है। 

इस घटना के बाद सीएम योगी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।उन्होंने कहा 'राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप' की मूर्ति के साथ जिस तरह अपमानजनक और अवमाननापूर्ण व्यवहार समाजवादी पार्टी के नेताओं का था वह निंदनीय है। महाराष्ट्र में राहुल गांधी ने भी यही किया था, वहां उन्हें उनका एक समर्थक छत्रपति शिवाजी की मूर्ति दे रहा था लेकिन उन्होंने उसे लेने से इनकार कर दिया। ये राष्ट्रनायक का सम्मान नहीं आतंकियों, पाकिस्तान का महिमामंडन करेंगे।