जम्मू कश्मीर में चुनाव से पहले ही भारतीय वायुसेना की गाड़ी पर हमला
शनिवार शाम जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने भारतीय वायुसेना की गाड़ी पर गोलीबारी की गई।
केटी न्यूज़/दिल्ली
लोकसभा चुनाव 2024 में जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरण में मतदान होना है।चुनाव से पहले ही यहां से हमले की खबर सामने आई है।शनिवार शाम जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने भारतीय वायुसेना की गाड़ी पर गोलीबारी की गई।घटना पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन के दनना शस्तार इलाके की है।भारतीय वायुसेना की गाड़ी पर हमले में घायल पांच जवानों में से एक की मौत हो गई है।आतंकियों के हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच कुल 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई।जिस वाहन पर फायरिंग हुई है, उसमें गोलियों के एक दर्जन से ज्यादा निशान हैं।सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चला रहे हैं।घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।जहां एक जवान की मौत हो गई।इससे पहले ऊधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षक गार्ड पर घायल हुआ था।उपचार के दौरान गार्ड की मौत हो गई थी।
पुंछ में पिछले एक सप्ताह से भारतीय सेना तलाशी अभियान चला रही है।यहां दो संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।इसके बाद से सेना ने तलाशी अभियान तेज कर दिया।पुंछ में सुबह से ही तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।वहां स्थानीय लोगों ने संदिग्ध लोगों को देखने की बात कही थी।पिछले साल पुंछ में लगातार भारतीय सेना के जवानों पर कई आतंकी हमले हुए थे। इस साल यह पहली ऐसी घटना है।
वहीं अगर जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव 2024 की बात करें तो, जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरण में मतदान होना है।जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। यहां करीब 70 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। 26 अप्रैल को जम्मू लोकसभा सीट पर 72 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया।पुंछ जिला राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। यहां पहले 7 मई को मतदान होना था, लेकिन बाद में मतदान की तारीख आगे बढ़ाकर इसे 25 मई कर दी गई।अब अनंतनाग-राजौरी के अलावा श्रीनगर और बारामूला में भी मतदान होना बाकी है। श्रीनगर में 13 मई और बारामूला में 20 मई और अनंतनाग राजौरी में 25 मई को मतदान होना है।