डिप्टी अफसर डिजिटल रूप से से ले रहे थे 50 रुपये की रिश्वत,वीडियो आई सामने
बुलन्दशहर जिला पशु चिकित्सालय में कार्यरत डिप्टी वेटरनरी अफसर का डिजिटल रूप से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल
केटी न्यूज़/बुलन्दशहर
जैसे-जैसे देश मॉडर्न हो रहा है। सभी चीजों का आधुनिकीकरण हो रहा है।सभी चीजों का आधुनिकीकरण हो रहा है। यहां तक कि रिश्वत लेने का तरीका भी बदल गया है।अभी तक आपने पैसों के जरिए लोगों को रिश्वत देते या लेते हुए तो देखा होगा लेकिन हाल ही में बुलन्दशहर जिला पशु चिकित्सालय में कार्यरत डिप्टी वेटरनरी अफसर का डिजिटल रूप से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो चर्चा में इसलिए है, क्योंकि अफसर कैश नहीं बल्कि डिजिटल मोड पेटीएम के जरिए रिश्त ले रहा है।
डॉक्टर सुमेश गुप्ता का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पशु चिकित्सक पशु की जांच कराने आए एक किसान से अवैध रूप से 100 रुपये की वसूली करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिश्वत की रकम को पूरा करने के लिए वेटरनरी डॉक्टर किसान को अपना मोबाइल नंबर बताते हैं और उन्हें 50 रुपये फौरन ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं।
डॉक्टर सुमेश गुप्ता का वीडियो वायरल होने के बाद चीफ वेटरनरी अफसर डॉक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि, इस वायरल वीडियो के आधार पर दोषी मानते हुए DCVO को पशु चिकित्सालय से हटाकर जिला मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया गया है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि, इस पूरे मामले की विस्तृत जांच भी कराई जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।डिप्टी चीफ वेटरनरी ऑफिसर डॉक्टर सुमेश गुप्ता जिला पशु चिकित्सालय सदर में बतौर प्रभारी तैनात हैं। रिश्वतखोरी की इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सरकारी मशीनरी में हड़कम्प मच गया है और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल शर्मा ने आरोपी डिप्टी वेटरनरी ऑफिसर को सदर पशु चिकित्सालय से हटाकर जिला मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया है।