गणतंत्र दिवस पर बेहतर प्रस्तुति देने वाले छात्रों व कैडेट्स को एसपी ने किया सम्मानित

डुमरांव थाना परिसर बुधवार को सिर्फ कानून-व्यवस्था का केंद्र नहीं, बल्कि प्रेरणा और सकारात्मक सोच का मंच बन गया। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में उन छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी के कैडेट्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा जैसे अवसरों पर अनुशासन, प्रतिभा और जिम्मेदारी का परिचय देकर समाज के लिए मिसाल पेश की।

गणतंत्र दिवस पर बेहतर प्रस्तुति देने वाले छात्रों व कैडेट्स को एसपी ने किया सम्मानित

-- बच्चों के सम्मान से मजबूत हुई पुलिस-समाज की भरोसे की डोर

-- अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और जिम्मेदार नागरिकता को बढ़ावा देने के लिए पुलिस ने की अनोखी पहल

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव थाना परिसर बुधवार को सिर्फ कानून-व्यवस्था का केंद्र नहीं, बल्कि प्रेरणा और सकारात्मक सोच का मंच बन गया। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में उन छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी के कैडेट्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा जैसे अवसरों पर अनुशासन, प्रतिभा और जिम्मेदारी का परिचय देकर समाज के लिए मिसाल पेश की। यह आयोजन पुलिस और समाज के बीच विश्वास को और मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। खास यह कि उन्हें पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र खुद पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने अपने हाथों दिया।

समारोह की अगुवाई एसपी शुभम आर्या ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पुलिस का दायित्व केवल कानून लागू करना नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को सही दिशा देना भी है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और नियमों का पालन जीवन में सफलता की कुंजी है। ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस पर एनसीसी परेड का सफल नेतृत्व करने वाले आलोक कुमार चौबे को विशेष सम्मान मिला।

उनकी परेड कमांड को अधिकारियों और उपस्थित लोगों ने अनुकरणीय बताया। वहीं राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान की सुमधुर प्रस्तुति और अनुशासित परेड से सभी का मन जीत लिया, जिसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। डुमरांव कैम्ब्रिज स्कूल की छात्राओं को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।सरस्वती पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने वाले पूजा समितियों और छात्रों की भी सराहना की गई। अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों में अनुशासन और सहयोग से ही सामाजिक सौहार्द कायम रहता है।

कार्यक्रम का संचालन राज हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य अनुराग कुमार ने प्रभावशाली ढंग से किया, जिससे समारोह गरिमामय और सुव्यवस्थित बना रहा। मौके पर एसडीपीओ पोलस्त कुमार और डुमरांव थानाध्यक्ष संजय सिन्हा भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों को कानून के सम्मान और सामाजिक जिम्मेदारियों के महत्व को समझाया।समारोह के अंत में सभी सम्मानित छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। यह आयोजन इस बात का उदाहरण बना कि जब पुलिस और समाज मिलकर सकारात्मक पहल करते हैं, तो उसका असर दूर तक जाता है।