राजपुर पंचायत समिति की बैठक बनी अनुशासन की कसौटी, गैरहाजिरी पर अधिकारियों का सख्त संदेश
राजपुर प्रखंड मुख्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को निर्धारित समय 11 बजे पंचायत समिति की बैठक शुरू होने से पहले ही सवालों के घेरे में आ गई। प्रखंड प्रमुख मंजू देवी की अध्यक्षता और बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की मौजूदगी में आहूत बैठक में सदस्यों की भारी अनुपस्थिति ने व्यवस्था और जिम्मेदारी दोनों पर सवाल खड़े कर दिए।
-- कोरम के अभाव में बैठक स्थगित, प्रतिनिधियों की एंट्री पर उठा विवाद; अगली बैठक में अनिवार्य उपस्थिति का अल्टीमेटम
केटी न्यूज/राजपुर
राजपुर प्रखंड मुख्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को निर्धारित समय 11 बजे पंचायत समिति की बैठक शुरू होने से पहले ही सवालों के घेरे में आ गई। प्रखंड प्रमुख मंजू देवी की अध्यक्षता और बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की मौजूदगी में आहूत बैठक में सदस्यों की भारी अनुपस्थिति ने व्यवस्था और जिम्मेदारी दोनों पर सवाल खड़े कर दिए।बैठक के दौरान बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने सख्त लहजे में स्पष्ट किया कि सूचना के बावजूद लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले पदेन सदस्यों पर नियमानुसार कार्रवाई तय है।

वहीं बीपीआरओ अभिषेक पाठक ने सरकार के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि सदन में केवल अधिकृत पदेन सदस्य ही भाग लेंगे, उनके स्थान पर कोई प्रतिनिधि या संबंधी मान्य नहीं होगा।इस बयान पर सदन में मौजूद मुखिया और बीडीसी प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि जब विभागीय अधिकारी स्वयं बैठकों में नहीं आते और उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहते हैं, तो जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधियों पर रोक क्यों? इससे आम जनता की समस्याओं का समाधान प्रभावित होता है।

हालांकि अधिकारियों ने दो टूक कहा कि नियम सभी के लिए समान हैं और किसी को विशेष छूट नहीं दी जाएगी। नतीजतन 19 पंचायतों के लिए 26 बीडीसी और 19 मुखिया में से मात्र आठ सदस्यों की उपस्थिति दर्ज हुई, जिससे कोरम पूरा नहीं हो सका। अंततः बैठक को स्थगित करना पड़ा।बैठक स्थगित होने को लेकर प्रखंड में चर्चा तेज रही। मुखिया अजय कुमार राम ने इसे सही कदम बताते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई हर बार होनी चाहिए ताकि बैठकों की गरिमा बनी रहे।

अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सहमति जताते हुए कहा कि बैठकें समय पर हों और नियमों के अनुसार संचालित की जाएं, यही लोकतांत्रिक व्यवस्था के हित में है।अंत में अगली बैठक के लिए सभी सदस्यों से अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की गई। बैठक में उप प्रमुख मजिदन खातून, मुखिया तुलसी साह, अनिल सिंह, ललन रजक, बीडीसी अलीशेर शाह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
