डुमरांव नप के ब्रांड एंबेसडर अजय राय ने अनुमंडलीय अस्पताल कर्मियों पर डिलीवरी के बदले में पैसा की मांगने लगाया आरोप, मामला पहुंचा डीएम के पास

डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अस्पताल कर्मियों पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य सह डुमरांव नगर परिषद के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए अजय राय ने गंभीर आरोप लगाए है।

डुमरांव नप के ब्रांड एंबेसडर अजय राय ने अनुमंडलीय अस्पताल कर्मियों पर डिलीवरी के बदले में पैसा की मांगने लगाया आरोप, मामला पहुंचा डीएम के पास

- डीएम को दिए आवेदन में अजय ने प्रसूताओं के परिवार से पैसा लेने व दुर्व्यवहार का लगाया है आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

- रोगी कल्याण समिति के सदस्य है अजय राय

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अस्पताल कर्मियों पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य सह डुमरांव नगर परिषद के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए अजय राय ने गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने यह आरोप डीएम अंशुल अग्रवाल को दिए आवेदन में लगाए है। लगे हाथ डीएम ने इस मामले की जांच किसी वरीय अधिकारी से कराने का आश्वानसन दिया है। अजय का कहना है कि उनके पास इसके साक्ष्य भी है तथा वे रोगी कल्याण समिति सदस्य के नाते अस्पताल के गाइड लाइन के तहत ही ऐसा किए है।

डीएम को दिए आवेदन में अजय ने इस बात का जिक्र किया है कि मेरे मोहल्ले के परिचित प्रसूता के परिवार के लोगों ने बताया कि अस्पताल कर्मियों द्वारा डिलीवरी के एवज में पैसा की मांग किया गया है। मैने प्रमाण के रूप में उक्त व्यक्ति का वीडियो बना सीएस के व्हाट्स ऐप पर भेजा। उन्होंने जिक्र किया है कि रोगी कल्याण समिति सदस्य होने के नाते मैने अस्ताल के कुव्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल प्रबंधन को आईना दिखाने का काम किया था, ताकी संबंधित लोग अपने हरकतों में सुधार कर ले, जिससे भविष्य में मरीजों का आर्थिक शोषण न होने पाए, लेकिन इस पर संज्ञान लेने के बजाए मुझे ही अनधिकृत बताया जा रहा है तथा मुझ पर कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही है। जबकि मैं लेबर रूम के अंदर गया भी नहीं था। इसका प्रमाण अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा में मिल जाएगा। 

वही, केशव टाइम्स से बातचीत के दौरान अजय ने बताया कि अस्पताल में न सिर्फ प्रसूताओं से अवैध उगाही की जा रही है, बल्कि कई तरह की अनियमितता भी देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि आल्ट्रा साउंड कक्ष भी समय से नहीं खुलता है। इस संबंध में पूछने पर मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। अजय ने कहा कि मुझे डीएम सर पर पूरा भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि डीएम सर में मुझे जांच करा दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। 

गौरतलब हो कि अजय राय डुमरांव के चर्चित युवा है तथा वर्षों से उनकी पहचान जलपुत्र के रूप में होती है। वे लंबे समय से जल संरक्षण अभियान से जुड़े है। इसके अलावे सामाजिक क्षेत्रों में वे कई बेहतर कार्य कर चुके है तथा उन्हें कई पुरस्कार भी मिले है। जिसे देखते हुए उन्हें रोगी कल्याण समिति का सदस्य तथा हाल ही में डुमरांव नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान व जल जीवन हरियाली योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। अजय ने बताया कि अस्पताल कर्मियों के दुर्व्यवहार से मैं काफी आहत हूं। मेरा मकसद है कि अस्पताल में सभी मरीजों का बेहतर इलाज हो तथा किसी मरीज का आर्थिक दोहन न होने पाए। इसके लिए मैं किसी भी स्तर पर संघर्ष करने को तैयार हूं। 

कहते है डीएम

अजय राय का आवेदन मिला है। मामले की जांच डीडीसी से करवाई जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। - अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर