सोनवर्षा में कार की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत, कार चालक वाहन लेकर हुआ फरार
सोनवर्षा सब्जी बाजार में कार की चपेट में आने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सोनवर्षा गांव निवासी 60 वर्षीय रघुवर प्रसाद बताया जाता है। वही घटना के बाद कार चालक अपनी वाहन लेकर फरार हो गया।
पुराने घर से भोजन करने के बाद नवनिर्मित मकान में जाने के दौरान हुई घटना
केटी न्यूज़। नावानगर
सोनवर्षा सब्जी बाजार में कार की चपेट में आने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सोनवर्षा गांव निवासी 60 वर्षीय रघुवर प्रसाद बताया जाता है। वही घटना के बाद कार चालक अपनी वाहन लेकर फरार हो गया। घटना सोमवार की देर शाम 9 बजे की है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक प्रत्येक दिन की तरह अपने पुराने घर से रात्रि भोजन करने के बाद सोनवर्षा थाना के पास नवनिर्मित मकान में विश्राम करने जा रहे थे। पर नियति को कुछ और ही मंजूर था। जैसे मृतक सोनवर्षा मस्जिद के पास पहुंचा, कि एक खड़ी कार अचानक तेज गति से पीछे में चलने लगी। जिसमें मृतक उसकी चपेट में आ गए। और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने जख्मी समझ इलाज के लिए सोनवर्षा के निजी क्लीनिक में ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृतक होने की जानकारी परिजनों को दिया। इस संबंध में सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम करने के लिए बक्सर भेज दिया गया है। अभी तक अर्थात खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा थाने में कोई आवेदन नही दिया है। हालांकि कार की पहचान की जा रही है।