मचा कोहराम, केशोपुर में गंगा में डूबने से चचेरे भाईयों की मौत, दो की बच गई जान, शव की तलाश जारी

मचा कोहराम, केशोपुर में गंगा में डूबने से चचेरे भाईयों की मौत, दो की बच गई जान, शव की तलाश जारी

- सुबह सुबह गंगा स्नान करने गए थे सिमरी रामोपट्टी के चार किशोर

फोटो-

केटी न्यूज/सिमरी

मंगलवार को सिमरी में बड़ी अमंगल घटना हो गई। स्थानीय रामोपट्टी गांव के दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई है। दोनों चचेरे भाई थे तथा गांव के ही कुछ अन्य किशोरों के साथ मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह सात बजे के करीब केशोरपुर महावीर घाट पर गंगा स्नान करने गए थे। नहाने के दौरान चार किशोर डूबने लगे। जिसमें दो ने किसी तरह अपनी जान बचा ली जबकि दो डूब गए। मृतको की पहचान सिमरी रामोपट्टी के धर्मेन्द्र तिवारी के पुत्र दिव्यांशु तिवारी 17 वर्ष तथा मुन्ना तिवारी के 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु तिवारी के रूप में हुई हैं। इसकी जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया है। परिजन दौड़े भागे केशोपुर गंगा घाट पहुंचे। जहा ग्रामीण गोताखोरों द्वारा शव की तलाश की जा रही थी। मौके पर एनडीआरएफ को बुलाने की तैयारी चल रही है। घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी पुलिस के साथ ही गंगा घाट पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी है। इधर परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद गंगा घाट पर अफरा तफरी का माहौल है। ग्रामीणों द्वारा परिजनों को ढांढस बंधाने का काम किया जा रहा है।