कोरानसराय में दो ट्रकों की टक्कर, एक का केबिन चकनाचूर, स्टेयरिंग पर ही हो गई चालक की मौत

डुमरांव बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर कोरानसराय थाना के समीप एक भीषण हादसे में एक ट्रक चालक की स्टेयरिंग में ही मौत हो गई, जबकि ट्रक केबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया था। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे तथा घंटो के प्रयास के बाद केबिन काट स्टेयरिंग पर फंसे ट्रक चालक के शव को जैसे तैसे निकाल उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा।

कोरानसराय में दो ट्रकों की टक्कर, एक का केबिन चकनाचूर, स्टेयरिंग पर ही हो गई चालक की मौत

- थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों ने जेसीबी से केबिन को काट स्टेयरिंग पर फंसे चालक के शव को निकाला

- सिमरी थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव का रहने वाला था मृतक, चार-पांच दिन पूर्व घर से ट्रक चलाने निकला था, शव को देखते ही विलाप कर उठा मृतक का पुत्र

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर कोरानसराय थाना के समीप एक भीषण हादसे में एक ट्रक चालक की स्टेयरिंग में ही मौत हो गई, जबकि ट्रक केबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया था। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे तथा घंटो के प्रयास के बाद केबिन काट स्टेयरिंग पर फंसे ट्रक चालक के शव को जैसे तैसे निकाल उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा।

मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी बबुआ यादव के 58 वर्षीय पुत्र चवल यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह कोरानसराय थाना के पास बालू लदी एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी। इस दौरान चवल यादव भी नासिरीगंज से बालू लादकर आ रहा था, वह जैसे ही कोरानसराय थाना के पास पहुंचा कि अचानक उसका नियंत्रण स्टेयरिंग से हट गया तथा वह सामने खड़ी ट्रक मेें जोरदार टक्कर मार दिया। 

हादसा इतना जोरदार था कि टक्कर मारने वाली ट्रक का पूरा केबिन चकनाचूर हो गया तथा चालक की स्टेयरिंग पर फंसकर मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग तथा पुलिसकर्मी दौड़े भागे घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान वहां का मंजर काफी भयावह था तथा चकनाचूर हो गए केबिन में चालक बूरी तरह से फंस गया था। 

तुरंत इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दी गई। थानाध्यक्ष ने जेसीबी तथा गैस कटर मंगवा केबिन की कटाई शुरू की। घंटो की मशक्कत के बाद केबिन को काट अलग किया गया, इसके बाद चालक के शव को बाहर निकाला जा सका।इस हादसे को देख ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया था।

चालकों के बीच अफरा तफरी कायम हो गई थी। कई चालक तो घटना स्थल से भाग खड़े हुए। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के स्वजन मौके पर पहुंचे तथा शव को लिपट विलाप कर उठे। इस दौरान माहौल गमगीन हो गया था। 

पांच दिन पहले घर से आया था मृतक

बताया जाता है कि मृतक के चार बेटे थे तथा वह ट्रक चलाकर पूरे परिवार की परिवरिश कर रहा था। मृतक के बेटे अजित यादव ने बताया कि घर में विकास के काम होने वाले थे। लिहाजा पिताजी हाड़तोड़ परिश्रम कर रहे थे। पांच दिन पहले वे घर से आए थे और बोले थे कि इस बार पैसा लेकर आउंगा तो निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा, यह कहते हुए वह रो उठा।

जाहिर है, इस घटना ने पीड़ित परिवार के उम्मीदों को तोड़ दिया है। कहां तो परिवार के लोग सुख सुविधा की तरफ ध्यान दे रहे थे, लेकिन चवल की मौत ने अब पीड़ित परिवार के समक्ष दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

बयान

सुबह में ट्रक दुर्घटना की जानकारी मिली, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच स्थिति का अवलोकन किया गया। चालक स्टेयरिंग पर फंस गया था तथा उसकी मौत हो गई थी, जबकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का केबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया था। तत्काल जेसीबी व गैस कटर मंगवा केबिन को काट उसमें फंसे चालक को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। - अमित कुमार, थानाध्यक्ष, कोरानसराय