धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवती की मौत

धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवती की मौत

 विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी मठिया गांव में शनिवार की दोपहर घास काटने के दौरान एक युवती खेत में गिरे धारा प्रवाहित तार की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में बिजली कंपनी के प्रति आक्रोश गहरा गया। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर कंपनी के लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआबजा देने की मांग कर रहे थे। करीब घंटा भर बाद स्थानीय पुलिस के समझाने से उनका आक्रोश शांत हुआ। मृतका अर्चना कुमारी उम्र 18 वर्ष इजरी मठिया निवासी गोबर्द्धन बिंद की पुत्री है। मिली जानकारी के अनुसार वह घर से घास काटने के लिए निकली थी। जिस खेत में बैठकर वह घास काट रही थी उसमें बिजली का तार टूट कर गिरा था। जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। चौकी प्रभारी रमण कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बिजली कंपनी की लापरवाही से क्षेत्र में जर्जर हो चुके तथा लटकते झूलते तारों को नहीं बदला जा सका है। जिस कारण अक्सर दुर्घटनाएं होते रहती है।