अबीर लगाने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, एक की मौत, दूसरार इलाजरत
बगेन थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव में एक मामूली बात पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चले। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। चिंताजनक स्थिति में उसका इलाज सदर अस्पताल बक्सर में चल रहा है।

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
बगेन थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव में एक मामूली बात पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चले। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। चिंताजनक स्थिति में उसका इलाज सदर अस्पताल बक्सर में चल रहा है।
मृतक की पहचान अकोढ़ी गांव निवासी खदेरन पासवान के 40 वर्षीय पुत्र किशुन पासवान के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी राजकुमार पासवान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम अकोढ़ी गांव में जबरन अबीर लगाने पर एक दो पक्ष आपस में भिड़ गए।.
इस दौरान किशुन विवाद सुलझाने पहुंचा तथा दोनों पक्षों को शांत कराने लगा। इसी दौरान अचानक एक पक्ष के लोग किशुन पर टूट पड़े तथा लाठी-डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दिए। उनकी पिटाई से किशुन को गंभीर चोटें आई तथा वह मौके पर ही अचेत हो गया था।
इसकी जानकारी मिलते ही स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी तथा उसे उठाकर इलाज के लिए पहले रघुनाथपुर सीएचसी तथा वहां से रेफर होने के बाद सदर अस्पताल ले गए। जहां, इलाज के दौरान रात में ही उसने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में ले मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है। रविवार की शाम तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया था।
वहीं, ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि इस घटना को ले गांव में गुटीय तनाव कायम है, लेकिन पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद से गांव में होली का उत्साह ठंडा पड़ गया है। गौरतलब हो कि होली के पहले प्रशासन ने जबरन रंग-अबीर लगाने पर रोक लगाई थी। बवाजूद, कई जगहों पर होली पर जबरन रंग लगाने से छोटा-मोटा विवाद होते रहा।
वहीं, अकोढ़ी में इसकी कीमत एक व्यक्ति को जान देकर चुकानी पड़ी। बगेन थानाध्यक्ष विश्वकर्मा यादव ने बताया कि जबरन अबीर लगाने के विवाद में किशुन बीच-बचाव करने गया था, जिसकी एक पक्ष ने पिटाई कर दी। चोट गंभीर होने के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।