दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा गंभीर
होली के दिन हुए सड़क हादसे ने चुन्नी गांव को गमगीन कर दिया। शनिवार शाम करीब छह बजे कमरपुर-चुन्नी मार्ग पर पवनी गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 24 वर्षीय युवक प्रेमप्रकाश चौबे की मौत हो गई। जबकि ग्रामीणों ने बताया दूसरा बाइक सवार भी घायल है। जिसे वाराणसी ले जाया गया है।

केटी न्यूज/चौसा
होली के दिन हुए सड़क हादसे ने चुन्नी गांव को गमगीन कर दिया। शनिवार शाम करीब छह बजे कमरपुर-चुन्नी मार्ग पर पवनी गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 24 वर्षीय युवक प्रेमप्रकाश चौबे की मौत हो गई। जबकि ग्रामीणों ने बताया दूसरा बाइक सवार भी घायल है। जिसे वाराणसी ले जाया गया है।
मृतक प्रेमप्रकाश चौबे, चुन्नी गांव के पूर्व पैक्स अध्यक्ष उमेश चौबे के भाई संजय चौबे का पुत्र था। वह बक्सर में रहता था और होली मनाने के लिए बाइक से चुन्नी गांव जा रहा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जबकि, प्रेमप्रकाश गम्भीर रूप से घायल हो सड़क पर तड़प रहा था। जिसे राहगीरों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रेमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया संजय चौबे के दो पुत्रों में प्रेमप्रकाश बड़ा पुत्र था। वह बक्सर में रहकर पढ़ाई करता था। वह होनहार छात्र था। होली के दिन इस तरह की घटना से पूरा गांव गमगीन हो गया।