इटाढ़ी में वाहन चेकिंग के दौरान तीन युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

इटाढ़ी पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने मौके पर ही तीनों को हिरासत में लेकर थाने लाया और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इटाढ़ी में वाहन चेकिंग के दौरान तीन युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

- पुरूषोत्तमपुर गांव के पास पुलिस को मिली सफलता, गिरफ्तार युवकों का अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है पुलिस

केटी न्यूज/बक्सर

इटाढ़ी पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने मौके पर ही तीनों को हिरासत में लेकर थाने लाया और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, बुधवार की शाम पुरुषोत्तमपुर के पास नियमित वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक संदेहास्पद स्थिति में आते दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली, तो उनके पास से हथियार बरामद हुआ। पूछताछ में

तीनों युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी पहचान सिकरौल थाना के नरहनडीह निवासी झमन चौधरी के पुत्र प्रकाश कुमार, कमल सिंह के पुत्र सुमन कुमार व रमेश सिंह के पुत्र विवेक कुमार के रूप में कई गई है।

पुलिस कर रही है गहन जांच 

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी हथियार के साथ कहां और किस उद्देश्य से जा रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा आपराधिक गिरोह सक्रिय हो सकता है। या फिर ये किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे थे,

लेकिन पुलिस ने इन्हें दबोच इनके मंसूबो पर पानी फेर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां न्यायालय के आदेश पर तीनों को जेल भेज दियार गया है। उन्हें जेल भेजने के साथ ही पुलिस उनके अपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है। 

थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान संदेहास्पद स्थिति में एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि युवकों के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।