बक्सर में अपराध की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद

बक्सर में अपराध की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद

- गुप्त सूचना पर चकरहसी गांव से मुफ्सिल पुलिस को मिली सफलता

फोटो- बरामद कट्ट

केटी न्यूज/चौसा

मुफ्सिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर चकरहसी गांव में छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते दो युवकों एक कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में एक स्थानीय गांव का निवासी है जबकि दूसरा रोहतास जिले का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार मुफ्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि चकरहसी गांव में दो अपराधी अपराध की योजना बनाने की नियत से जुटे है। इस सूचना पर पुलिस ने चकरहसी के चंद्रकिशोर शर्मा के घर छापेमारी किया। छापेमारी में उसके घर से एक कट्टा बरामद हुआ। जबकि मौके पर मौजूद रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के मड डिहरा गांव क रवि रंजन शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पूछताछ के दौरान चंद्रकिशोर ने बताया कि रवि उसे कट्टे की डिलीवरी देने आया था। हालांकि पुलिस इनके बातों को सच नहीं मान रही है। लेकिन पुलिस यह नहीं बता सकी कि वे दोनों किस घटना को अंजाम देने वाले थे। वैसे सूत्रों की मानें तो पुलिस ने समय रहते एक बड़े अपराधिक घटना को होने से रोक दिया है। गिरफ्तार युवकों को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। मुफ्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस उनके अपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है।