तकिये के आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़, तीन हजार लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
- यूपी के लखनउ से मुजफ्फरपुर जा रही थी शराब की खेप
- गुप्त सूचना पर पुलिस को प्रताप सागर के पास मिली सफलता, चालक से पूछताछ के आधार पर तस्कर के पहचान में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/डुमरांव
शराब तस्करी के खिलाफ अनुमंडल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में नया भोजपुर ओपी पुलिस ने एनएच 922 के प्रताप सागर से शराब लदी एक छह चक्का डीसीएम वाहन को जब्त किया है। पुलिस ने उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक से विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब की कुल 2925.720 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है,
जिसकी कीमत लाखों रूपए है। वही चालक दुल्लीपट्टी जयनगर मधुबनी के अमरजीत विराजी पिता रामाशीष विराजी को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब यूपी के लखनउ से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को गुप्त सूचना मिली थी कि बक्सर के रास्ते शराब की एक बड़ी खेप लेकर तस्कर आ रहे है
तथा वे बक्सर चेकपोस्ट को पार कर चुके है। इस सूचना पर वे तत्काल नया भोजपुर ओपी पुलिस को जानकारी देते हुए प्रताप सागर में वाहन जांच अभियान शुरू कराया। इसी दौरान छह चक्का डीसीएम जिसका नंबर यूके 08 सीबी 5664 बक्सर की तरफ से आती दिखाई दी। उक्त ट्रक पर तकिया लदा था। पूछताछ में चालक ने भी बताया कि ट्रक में तकिया लदा है। लेकिन, इस दौरान वह हकलाने लगा, .
जिससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया और गहराई से पड़ताल करने पर तकिया के अंदर छिपी शराब की पेटियां नजर आने लगी। जिसके बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को लेकर नया भोजपुर ओपी आई। जहां शराब की पेटियों को उतार गिनती की गई।
विभिन्न ब्रांडो के लदी थी शराब की पेटियां
उक्त ट्रक पर गवर्नर आरएस 750 एमएल की 12 पेटियां में 108 लीटर, इसी ब्रांड के लाल रंग वाले 18 पेटियों में 162 लीटर, किंग गोल्ड ब्रांड 375 एमएल के एक पेटी में 9 लीटर, रॉयल क्लासिक 180 एमएल फू्रटी पैक की 98 पेटी में 846.72 लीटर, इंपिरियर ब्लू ब्रांड 750 एमएल के तीन ब्रांडों की क्रमशः 42 पेटी, 7 पेटी व 151 पेटी समेत कुल 2925.720 लीटर शराब की खेप बरामद हुई है। जिसकी कीमत लाखों रूपए है।
बड़ा सवाल, चेक पोस्ट कैसे पार कर गई शराब लदी कंटेनर
प्रताप सागर से शराब लदी कंटेनर बरामदी मामले में सबसे बड़ा सवाल तो है कि बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतू पर बनाए गए उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट को कैसे पार कर गई। जबकि वीर कुंवर सिंह सेतू पर शराब यूपी के रास्ते आने वाली शराब की खेप को रोकने के लिए ही चेक पोस्ट बनाया गया है। उत्पाद विभाग की टीम को स्कैनर भी दिया गया है, जिसके सहारे बड़े वाहनों में किसी सामान के अंदर छिपा कर रखे गए शराब की खेप को बाहर से ही स्कैन कर पता लगाया जा सकता है।
बावजूद शराब लदी डीसीएम उक्त चेक पोस्ट को कैसे पार कर गई, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। गौरतल है कि इसके पहले भी एनएच 922 पर नया भोजपुर ओपी, कृष्णाब्रह्म तथा ब्रह्मपुर थाने की टीम द्वारा शराब लदे कई कंटेनरों को जब्त किया गया है। जिससे उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है।
कहते है डीएसपी
गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप इस रास्ते से गुजर रही है। इस सूचना पर नया भोजपुर ओपी पुलिस के साथ प्रताप सागर में वाहन चेकिंग अभियान चला एक छह चक्का ट्रक को पकड़ा गया, जिसमें तकिये की आड़ में भारी मात्रा में शराब की पेटियां छिपाई गई थी। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ के आधार पर तस्कर तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। -अफाक अख्तर अंसारी, डीएसपी, डुमरांव