चौसा चेकपोस्ट पर भाजपा झंडे वाली गाड़ी से 709 बोतल शराब बरामद, दो गिरफ्तार

सोमवार को चौसा चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा। जांच के दौरान एक क्रीम कलर की सफारी स्टॉर्म को रोका गया। गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा था और उसमें सवार युवक आधिकारिक पोशाक (सफेद शर्ट, ब्लैक पैंट व जींस) में थे। शुरुआती तौर पर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई, लेकिन तलाशी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।

चौसा चेकपोस्ट पर भाजपा झंडे वाली गाड़ी से 709 बोतल शराब बरामद, दो गिरफ्तार

केटी न्यूज/चौसा

सोमवार को चौसा चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा। जांच के दौरान एक क्रीम कलर की सफारी स्टॉर्म को रोका गया। गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा था और उसमें सवार युवक आधिकारिक पोशाक (सफेद शर्ट, ब्लैक पैंट व जींस) में थे। शुरुआती तौर पर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई, लेकिन तलाशी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।

उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि गाड़ी नई जैसी थी और तस्करी के लिए विशेष रूप से मॉडिफाई कराई गई थी। सीटों के नीचे, बैक सीट और डोर गेट में गुप्त चेंबर बनाए गए थे, जहां शराब की पेटियां छिपाई गई थीं। जांच में आफ्टर डार्क ब्रांड की कुल 709 बोतलें (180 एमएल पैक) मिलीं, जिसकी मात्रा 127.62 लीटर है।

गिरफ्तार युवकों की पहचान विमल (19 वर्ष), पिता विजय कुमार राम और रवि कुमार गौतम (21 वर्ष), पिता मुन्ना राम, दोनों निवासी जोगामुसाहिब, गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे आरा में शराब की डिलीवरी देने जा रहे थे।

उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों में भाजपा गठबंधन की सरकार होने के बावजूद भाजपा का झंडा लगाकर तस्करी करने की इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल उत्पाद विभाग ने दोनों युवकों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम 30(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।