सीमांचल एक्सप्रेस से शराब तस्करी का भंडाफोड़, ढाई लाख की शराब के साथ सात गिरफ्तार
रेल मार्ग के जरिए हो रही शराब तस्करी पर लगाम कसने के उद्देश्य से गुरुवार की रात बक्सर रेल थाना और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सीमांचल एक्सप्रेस (12488) में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान शराब तस्करी में लिप्त सात युवकों को गिरफ्तार किया गया।

केटी न्यूज/बक्सर
रेल मार्ग के जरिए हो रही शराब तस्करी पर लगाम कसने के उद्देश्य से गुरुवार की रात बक्सर रेल थाना और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सीमांचल एक्सप्रेस (12488) में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान शराब तस्करी में लिप्त सात युवकों को गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के दौरान ट्रेन की एस-4 बोगी के शौचालय के पास और अन्य स्थानों से कुल 20 बैगों में रखी गई 259.17 लीटर विदेशी शराब और बीयर बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 2 लाख 59 हजार रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार तस्करों में नेउरा पटना के विकास कुमार, रवि टोला आरा के टुन्ना, वैशाली के जमदाहा के अमरेश कुमार, मनेर पटना के अक्षय कुमार, जमीरा आरा के विश्वकर्मा कुमार, भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के महतबनिया के पप्पू कुमार आरा के अभिषेक कुमार शामिल है।
शुक्रवार की सुबह सभी आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी रैकेट के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।