थाने के नाक के नीचे तीन दुकानों के ताला तोड़ लाखों की चोरी, गश्ती पर उठ रहे सवाल
मुफस्सिल थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित यादव मोड़ के पास रविवार की रात एक साथ तीन मिठाई की दुकान का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने लाखों के सामान उड़ा लिए। ताज्जुब इस घटना की भनक पास के थाना में तैनात पुलिस को भी नहीं लगी।
- चोरी की सीरियल घटना से दुकानदारों में गहराया आक्रोश
- मिठाई बनाने के बर्तन, सामान व नगदी चुरा ले गए है चोर
केटी न्यूज/बक्सर
मुफस्सिल थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित यादव मोड़ के पास रविवार की रात एक साथ तीन मिठाई की दुकान का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने लाखों के सामान उड़ा लिए। ताज्जुब इस घटना की भनक पास के थाना में तैनात पुलिस को भी नहीं लगी। घटना के बाद पीड़ित दुकनादार द्वारा मुफस्सिल थाना में आवेदन दे अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिए गए है। वही, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित मिठाई दुकानदार विकास गुप्ता ने बताया कि मुफसिस्ल थाना के समीप सड़क इस पर मेरा मिठाई का दुकान है। रविवार की शाम आठ बजे प्रतिदिन की तरह मैं दुकान बंद कर अपने घर चौसा बारे मोड़ चला गया था। सोमवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा की दुकान का ताला टूटा पड़ा है साथ ही सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है।
यही हाल पास के दुकानदार राजू कुमार और गुड्डू कुमार के दुकान का भी है। जहा सारा सामान बिखरा पड़ा है। कई सामान गायब है। जिसमें मिठाई बनाने वाले बर्तन, मैदा भरी बोरी, आटा, चीनी, तेल व घी भरे टीन के डिब्बे व विकास ने बताया गल्ले में रखे बारह सौ नगद गायब पाए गए। जिसकी सूचना थाने को दी गई है।
चोरी की इस सीरियल वारदात की जानकारी मिलते ही आस पास के दुकानदारों में आक्रोश गहरा गया। दुकानदारों का कहना है कि जब थाना के करीब की दुकाने सुरक्षित नहीं है तो पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का अनुमान लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि जिस इलाके में चोरी हुई है वह थाना से बेेहद करीब है। ऐसे में चोरों के दुस्साहस से आस पास के दुकानदारों में भय व्याप्त है।
इस संबध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है, पीड़ित दुकानदारों का आवेदन मिला है। पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।