मनोहरपुर चोरी का उद्भेदन, सरस्वती पूजा में कम पड़ रहे थे पैसे तो नाबालिगो ने दिया था घटना को अंजाम

विगत दो फरवरी की रात राजपुर थाने मनोहरपुर में धनन्जय पांडेय के बन्द घर का ताला तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा नगद समेत लगभग पांच लाख से अधिक की सम्पति चोरी की गई थी। जिसको लेकर गृहस्वामी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

मनोहरपुर चोरी का उद्भेदन, सरस्वती पूजा में कम पड़ रहे थे पैसे तो नाबालिगो ने दिया था घटना को अंजाम

- मनोहरपुर चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, मामले में चार नाबालिग पकड़ाए, चोरी का सामान बरामद

- दो दिन पूर्व बंद घर से चोरों ने उड़ाए थे आभूषण, नगदी समेत पांच लाख रूपए मूल्य की संपति

केटी न्यूज/बक्सर 

विगत दो फरवरी की रात राजपुर थाने मनोहरपुर में धनन्जय पांडेय के बन्द घर का ताला तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा नगद समेत लगभग पांच लाख से अधिक की सम्पति चोरी की गई थी। जिसको लेकर गृहस्वामी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

जिसको लेकर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए चोरी का खुलासा कर दिया। जिसमें शामिल चार नाबालिगों को पकड़ा गया। जिनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किए गए। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने मीडिया को प्रेसवार्ता करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इस कांड को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के द्वारा एक टीम गठित कर कांड का उद्भेदन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया। गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक तकनीकी अनुसंधान करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु छापामारी किया गया, छापामारी के क्रम में इस कांड में शामिल कुल चार नाबालिगों को राजपुर थाना के मनोहरपुर गांव से पकड़ा गया।

गिरफ्तार चारों अभियुक्तो द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की साथ ही उनलोगों द्वारा बताया गया कि सरस्वती पूजा में कम पैसे पड़ने से चोरी की थी। इनके पास से सोने की पांच अंगूठी, एक मंगलसूत्र व एक लाकेट, एक जोड़ी कान का बाली, एक जोड़ी चांदी का पायल, चांदी की नौ बिछिया, एक बाइक व अनाज बरामद किये गए है।

एसपी ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।छापेमारी टीम में शामिल सदर डीएसपी धीरज कुमार, राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, अपर थानाध्यक्ष रौशन अली, एसआई रवि कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।