भविष्य में सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए एचपीवी का टीका लेना बेहद जरूरी: सीएचओ
पिछले कुछ सालों में ह्यूमन पेपिलोमा वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी होने से महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते मामलों में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।
![भविष्य में सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए एचपीवी का टीका लेना बेहद जरूरी: सीएचओ](https://keshavtimes.com/uploads/images/202502/image_750x_67a3707e77bb9.jpg)
- बक्सर के जासो कस्तुरबा विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
- बच्चियों के लिए शुरू होने वाले विशेष शिविर की दी गई जानकारी
केटी न्यूज/बक्सर
पिछले कुछ सालों में ह्यूमन पेपिलोमा वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी होने से महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते मामलों में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। जिसको देखते जिले में सात फरवरी से ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है।
ताकि, 9 से 14 वर्ष तक की किशोरियों को एचपीवी का टीका दिया जा सके। उक्त बातें सदर प्रखंड के यूपीएचसी की सीएचओ रौशनी कुमारी ने जासो पंचायत स्थित कस्तुरबा विद्यालय में छात्राओं को जागरूक करने के दौरान कहीं। बताया जाता है
कि एचपीवी टीका को लेकर समुदाय में जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि, स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं को एचपीवी के टीके की विशेषता और न लेने पर उसके दुष्प्रभावों की जानकारी दी जा सके।
सर्वाइकल कैंसर की संभावना से बच सकती हैं:
वहीं, नदांव पंचायत स्थित एचडब्ल्यूसी की सीएचओ प्रियंका सिंह ने बताया कि किसी भी बीमारी को रोकने के लिए उसके शुरूआती दिनों या उससे पहल बचाव के तरीकों पर ध्यान देना होता है। यदि आज आप यह टीका लगाती हैं तो भविष्य में सर्वाइकल कैंसर की संभावना से बच सकती हैं। इसी क्रम में सरकार के निर्देशों के आलोक में पहले चरण में केवल 9 से 14 साल की बच्चियों को ही टीकाकृत किया जाएगा।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चरणवार प्रखंडों में स्थित स्कूलों का चयन कर उन स्कूलों की बच्चियों को टीकाकृत करने के लिए सदर अस्पातल में शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह टीका किशोरियों को 15 साल की होने से पूर्व ही लगवाना होगा। ऐसे में आप सभी अपने अपने परिजनों को इस टीका के संबंध में बताएं और उनसे इसके लिए स्वीकृति लें।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्राचार्या ज्योति कुमारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए इस पहल की सराहना करते हुए इस अभियान में सहयोग की सहमति जताई। साथ ही, इसके लिए अभिभावकों को जागरूक करने की बात कही। इस दौरान शिक्षिकाओं में ज्योत्सना कुमारी व प्रियंका कुमारी भी मौजूद रही।