बच्चों को संस्सकारयुक्त व आधुनिक शिक्षा देना है विद्यालय का लक्ष्य - राजीव
नगर के चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित न्यू वुडस्टॉक स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार पाठक उर्फ बबलू पाठक ने किया। वहीं, मंच संचालन प्रख्यात उद्घोषक सह शिक्षक पूर्णानंद मिश्र ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ आरम्भ हुआ।
![बच्चों को संस्सकारयुक्त व आधुनिक शिक्षा देना है विद्यालय का लक्ष्य - राजीव](https://keshavtimes.com/uploads/images/202502/image_750x_67a36bddb5157.jpg)
- चाणक्यपुरी स्थित न्यू वुड स्टाक स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न, बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर के चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित न्यू वुडस्टॉक स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार पाठक उर्फ बबलू पाठक ने किया। वहीं, मंच संचालन प्रख्यात उद्घोषक सह शिक्षक पूर्णानंद मिश्र ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ आरम्भ हुआ।
दीप प्रज्वलन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, बीपीएम निर्भय कुमार, बीआरपी अविनाश कुमार, शैलेन्द्र पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय, सुरेश यादव, अजीत सिंह, दुर्गमांगे, विद्यालय के प्राचार्य मायनाथ मिश्र आदि गणमान्य अतिथियों ने किया।
अपने संबोधन में विद्यालय निदेशक राजीव कुमार उर्फ बब्लू पाठक ने कहा कि बच्चों को संस्कारयुक्त आधुनिक शिक्षा देना ही इस विद्यालय का मुख्य उदेश्य है। उन्होंने कहा कि स्थापना के समय से ही इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि बच्चों का नैतिक आचरण ठीक रहे तथा वे आज के कठिन प्रतियोगिता के दौरान में अपनी मेधा व परिश्रम से विद्यालय का नाम रौशन कर सकें।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के अबतक का सफर काफी शानदार रहा है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के प्रति विश्वास जताने वाले अभिभावकों को धन्यवाद दिया और कहा कि मैं आपके इस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सत्यम, शिवम सुंदरम, ताल से ताल मिलाओ, राधा तेरा श्याम, तौबा कैसे है नादान घुंघरू, सुन सबा सुन, आदि गानों पर थिरकते नन्हें कलाकारों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। अभिभावक अपने बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला अफजाई करते रहे। इस अवसर पर जिले के अनेक गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया जिनमें प्रथमिक शिक्षक संघ के
जिलाध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे, संजीव तिवारी, शिवजी दुबे, धनंजय मिश्र, विवेक उपाध्याय, सुदर्शन मिश्र, डॉ. अजय कुमार, उपेन्द्र पाठक, नवनीत श्रीवास्तव, धीरज पांडेय, आदि शामिल रहे। इस कार्यकम को आयोजित करने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया जिस कारण बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम शानदार रूप से प्रस्तुत किए।