डिजीटल हो रहे है मुगांव पंचायत के युवा, एक क्लीक से मिल रही सभी जानकारी

मुगांव का दीपू प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है। पहले उसे पढ़ाई के लिए काफी मशक्कत उठानी पड़ती थी। उसे पढ़ने के लिए करीब 6-7 किलोमीटर की दूरी तय कर डुमरांव आना पड़ता था। वही, इसी गांव के ऋतुराज राम को पढ़ाई में आने वाला खर्च परेशाना करता था, लेकिन अब दीपू व ऋतुराज सरीखे इस गांव के दर्जनों युवाओं की परेशानी दूर हो गई है।

डिजीटल हो रहे है मुगांव पंचायत के युवा, एक क्लीक से मिल रही सभी जानकारी

- प्रतियोगी छात्रों के लिए वरदार साबित हो रही है मुगांव की डिजीटल लाइब्रेरी, मुखिया को दे रहे है धन्यवाद

रजनी कांत दूबे/डुमरांव

मुगांव का दीपू प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है। पहले उसे पढ़ाई के लिए काफी मशक्कत उठानी पड़ती थी। उसे पढ़ने के लिए करीब 6-7 किलोमीटर की दूरी तय कर डुमरांव आना पड़ता था। वही, इसी गांव के ऋतुराज राम को पढ़ाई में आने वाला खर्च परेशाना करता था, लेकिन अब दीपू व ऋतुराज सरीखे इस गांव के दर्जनों युवाओं की परेशानी दूर हो गई है। अब इस पंचायत के युवा न सिर्फ फर्राटे से माउस क्लीक कर दुनियाभर की जानकारी हासिल कर रहे है, बल्कि तेजी से डिजीटल इंडिया के सपनों को साकार भी कर रहे है। उन्हें अब न नेट के खर्च की चिंता है और न ही कंप्यूटर सिस्टम, बिजली, इंवर्टर की कमी आड़े आ रही है। उन्हें ये सारी सुविधाएं पंचायत द्वारा बनवाए गए डिजीटल लाइब्रेरी में मुफ्त में मिल रही है। 

गांव के युवाओं को डिजीटल बनाने तथा उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की मुफ्त तैयारी के लिए पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुमार राय उर्फ इंदल सिंह का प्रयास अब रंग लाने लगा है। बता दें कि मुगांव में 15वें वित्त के अन टॉयड योजना से पांच लाख 76 हजार रूपए की लागत से डिजीटल लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया है। इस लाइब्रेरी में फिलवक्त तीन डेस्कटॉप ( कंप्यूटर ), वाई-फाई, बैटरी, इंवर्टर आदि मौजूद है। जिसका लाभ छात्रों को मिल रहा है। हालांकि, अभी इसका औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ है, लेकिन पंचायत के युवा यहां हर दिन पढ़ने के लिए आ रहे है। यह डुमरांव प्रखंड की पहली व जिले की दूसरी डिजीटल लाइब्रेरी भी है।

तीन शिफ्टों में चला रहा बैच, मध्य रात्रि तक पढ़ रहे छात्र

पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुमार राय उर्फ इंदल सिंह ने बताया कि फिलहाल इस डिजीटल लाइब्रेरी में पंचायत के 63 बच्चों ने अपना रजिस्टेªशन कराया है। मुखिया ने बताया कि यहां तीन शिफ्टों छात्र पढ़ाई करने आते है। पहला शिफ्ट सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक, दूसरा शिफ्ट दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तथा तीसरा शिफ्ट शाम छह बजे से रात्रि 12 बजे तक संचालित हो रहा है। तीनों शिफ्टों में पढ़ने आने वाले छात्र काफी खुश नजर आ रहे है। इस लाइब्रेरी मंे पढ़ने वाले मुगांव के आदित्य सिंह, राजाबाबू सिंह, कल्लू कुमार, आलोक सिंह सरीखे युवाओं ने कहा कि डिजीटल लाइब्रेरी खुलने के बाद से उनके पढ़ाई की दिक्कते दूर हो गई है। खासकर आज के तकनीकी शिक्षा के लिए नेट व कंप्यूटर सिस्टम की किल्लत इस पंचायत के छात्रों के आड़े नहीं आ रही है।

सांसद ने दिया है एसी व आरओ देने का आश्वासन

मुखिया ने बताया कि जल्दी ही इस डिजीटल लाइब्रेरी का उद्घाटन कराया जाएगा। इसके लिए बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह से संपर्क किया गया है। उन्होंने शीघ्र उद्घाटन के लिए समय देने का आश्वासन दिया है। वही, उन्होंने बताया कि सांसद ने अपने मद से इस लाइब्रेरी के लिए एसी व आरओ देने का आश्वासन भी दिया है। जिससे गर्मी के दिनों में भी इस लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्रों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। हालांकि, मुखिया ने सुरक्षा को ले आशंक जताई है, उन्होंने कहा कि पूर्व में इस पंचायत में चोरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में नियमित पुलिस गश्त होना चाहिए। जिससे लाइब्रेरी में रखे संसाधन सुरक्षित रहे तथा पंचायत के छात्र लंबे समय तक इसका लाभ उठा सकें।