ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की लौ जलाने में महत्वपूर्ण बन रही है निजी विद्यालयों की भूमिका - मुन्ना तिवारी

ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की लौ जलाने में महत्वपूर्ण बन रही है निजी विद्यालयों की भूमिका - मुन्ना तिवारी
कार्यक्रम का उदघाटन करते सदर विधायक

एसएनपी शांति निकेतन आथर के छठवें वार्षिकोत्सव पर छात्रों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

केटी न्यूज/डुमरांव

निजी विद्यालय अब शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का लौ जलाने में महत्वपूर्ण साबित हो रहे है। शिक्षा का दान करना सबसे बड़ा दान है। उक्त बातें बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने रविवार को आथर गांव में कही। वे यहा संचालित हो रहे एसएनपी शांतिनिकेतन विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों में हमारी आबादी तेजी से बढ़ी है। ग्रामीण क्षेत्र में मासूमों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में निजी विद्यालय अब जरूरी बन गए है। उन्होंने ’एनएनपी शांतिनिकेतन’ आथर के डायरेक्टर सचिन भास्कर व पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि कम समय में ही यह शिक्षा का अलख जगाने में कारगर साबित हो रहा है।

उन्होंने उम्मीद जताया कि इस स्कूल द्वारा ऐसे ही छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती रहेगी। इसके पहले विधायक व नावानगर प्रखंड के प्रमुख अंकित यदुवंशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फेहरिस्त में स्वागत गीत, समसामयिक विषय पर नाटक, नृत्य, सहगान, भाषण आदि शामिल था। जिसमें ढोल बाजे, माई के चुनरियां, झांसी की रानी, प्रेम रतन धन पायों, चटक मटक आदि गु्रप डांस के अलावे अनपढ़ नेता, संघर्ष अस्तित्व का, आधुनिक विवाह व नशा सोशल मीडिया का जैसे नाटक की दर्शकों ने जमकर प्रशंसा की। इस मौके पर अपने उद्बोधन में विद्यालय के डायरेक्टर सचिन भास्कर ने कहा कि उनका उदेश्य छात्रों को आधुनिक व प्रतियोगी शिक्षा देना है। ताकी यहा से निकले छात्र देश व दुनिया में नाम रौशन कर सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बावजूद यहा के छात्रों में अपार प्रतिभा है। उसे तराशने में हमारे सभी शिक्षक सराहनीय भूमिका निभा रहे है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के अबतक के सफर पर भी प्रकाश डाला। बता दें कि इस स्कूल की स्थापना वर्ष 2019 में हुई थी। मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका कुमारी अंतु ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार मिश्र, शिक्षक अमित पांडेय, शत्रुघ्न्न सिंह, चंद्रभूषण सिंह, कुमारी यदुबाला, कुमारी शीला, कुमारी ललिता, चुन्नु सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। मौके पर सैकड़ो अभिभावक व गणमान्य मौजूद थे।