महिला के पेट में था आठ किग्रा का ट्यूमर, विश्वामित्र अस्पताल में हुई सफल सर्जरी
- नई जिंदगी देने के लिए मरीज के परिजनों ने अस्पताल संचालक डॉ. आरके झा का जताया आभार
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर जैसे कस्बाई शहर में भी अब जटिल मर्जों की सफल सर्जरी होने लगी है। रविवार को गोलंबर के पास स्थित विश्वामित्र अस्पताल में एक महिला के पेट से 8 किग्रा का ट्यूमर निकाला गया। जिले में शायद यह पहला मामला है जब इतने बड़े ट्यूमर की सफल सर्जरी हुई है। यह मुमकिन कर दिखाया है विश्वामित्र अस्पताल के डायेरक्टर डॉ. राजीव कुमार झा व डॉ. आशीष तिवारी ने। बता दें कि अस्पताल में जांच कराने यूपी के उजियार की 45 वर्षीय गिरिजा देवी पति बेचन प्रसाद आई थी।
उसके पेट में सूजन तथा दर्द हो रहा था। बार बार उल्टी भी हो रही थी। शुरुआती दौर में परिजन समझ रहे थे कि वह गर्भवती है। लेकिन जब अस्पताल में जांच पड़ताल शुरू हुई तो उसके पेट में बच्चें की जगह ट्यूमर की पुष्टि हुई। जिसके बाद परिजनों की सहमति के बाद डाक्टरों द्वारा सर्जरी कर ट्यूमर को निकाल दिया गया। ट्यूमर का सफल आपरेशन के बाद गिरिजा देवी को नया जीवन मिल गया है। जिसके बाद उसके परिजनों ने डॉ. झा के प्रति आभार जताया है। गिरिजा के पति बेचन ने बताया कि वे लोग निराश हो चुके थे।
लेकिन विश्वामित्र अस्पताल द्वारा न सिर्फ सफल सर्जरी की गई बल्कि मानवता भी दिखाई गई है। वही अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राजीव झा ने कहा कि यह बहुत मुश्किल सर्जरी थी। ट्यूमर काफी बड़ा हो गया था। लेकिन मरीज के परिजनों ने उनपर जो भरोसा दिखाया उससे उनका उत्साह बढ़ा। उन्होंने कहा कि वे इसके पहले भी कई गंभीर आपरेशन कर चुके है। जिससे वे इस बात से आश्वस्त थे कि सर्जरी सफल होगी। सर्जरी के बाद पूरा परिवार खुश नजर आ रहा था। बताते चलें कि विश्वामित्र अस्पताल में समय समय पर निःशुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में बीते दिन आयोजित जांच शिविर में उजियार से गिरिजा देवी भी जांच को पहुंची थी। जिसके बाद उनका सफल ऑपरेशन किया गया।