पकडे़ गए हथियारों के सौदागर, एसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
बक्सर पुलिस ने हथियार के दो सौदारों को पकड़ा हैं। उनमें एक के पास से एक दोनाली बंदूूक, 10 कारतूस, दो बड़ा व एक छोटा खोखा बरामद हुआ है, जबकि दूसरे के पास से मैग्जिन लोडेड पिस्टल मिला है, मैग्जिन में पांच कारतूस था।
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर पुलिस ने हथियार के दो सौदारों को पकड़ा हैं। उनमें एक के पास से एक दोनाली बंदूूक, 10 कारतूस, दो बड़ा व एक छोटा खोखा बरामद हुआ है, जबकि दूसरे के पास से मैग्जिन लोडेड पिस्टल मिला है, मैग्जिन में पांच कारतूस था। दोनों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चक्रहसी गांव से रविवार की मध्य रात्रि की गई है। छापेमारी मुफस्सिल व नगर थाने की संयुक्त टीम ने किया। सोमवार को एसपी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी है।
प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि रविवार की रात करीब 11.30 बजे मुफस्सिल पुलिस को सूचना मिली थी कि चक्रहसी गांव के मंटू सिंह पिता अशोक सिंह तथा प्रकाश कुमार पिता स्व. जय बहादूर सिंह अपने-अपने घर में अवैध हथियार रखे है तथा प्रकाश कुमार हथियार का सप्लायर भी है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने तत्काल इसकी सूचना मुझे दी। मैने रात में ही सदर डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया। इस टीम में सदर डीएसपी के अलावे नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार तथा दोनों थानों के पुलिस पदाधिकारी, डीआईयू टीम तथा सशस्त्र बल शामिल था।
इस टीम ने मध्य रात्रि ही सबसे पहले मंटू सिंह के घर में छापेमारी की। इस दौरान उनके घर से एक दोनाली बंदूक, 10 कारतूस, आलमीरा से दो बड़ा व एक छोटा खोखा बरामद हुआ। बरामद हथियार के संबंध में मंटू न तो संतोषजनक जबाव दे सके और न ही कोई कागजात प्रस्तुत किए। इसके बाद बरामद दोनाली बंदूक तथा कारतूस व खोखा को जब्त कर मंटू को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, छापेमारी के दौरान घर की महिलाओं ने बताया कि यह दोनाली बंदूक मंटू के दादा के नाम पर थी तथा 10 वर्ष पहले ही इसकी अनुज्ञप्ति रद्द हो गई है। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस को छापेमारी करते देख घर से भागने लगा प्रकाश
पुलिस टीम अभी मंटू के घर छापेमारी कर ही रही थी कि पड़ोस के घर से एक युवक निकलकर बाहर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया तथा तलाशी ली तो उसके कमर से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त पिस्टल से मैग्जीन को निकाला तो उसमें पांच कारतूस मौजूद थे। गिरफ्तार युवक की पहचान उसी गांव के स्व0 जय बहादूर सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि यह हथियारों की सप्लाई करता है। इसका अपराधिक इतिहास भी है।
एसपी ने दोनों की गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धी बताया और कहा कि पुलिस इनसे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई मंे जुट गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों से पुलिस को कई अहम सुराग मिले है, जिस पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।