वारदात, हथियार के बल पर युवक की बाइक, नगदी व मोबाइल की लूट, जांच में जुटी पुलिस
ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कृतसागर गांव के समीप एनएच-922 पर मंगलवार की देर शाम लूट की एक बड़ी घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव निवासी सुनील कुमार, पिता विजय प्रसाद, सिमरी से अपने घर लौट रहे थे। वे जैसे ही कृतसागर गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही उजले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाश उनकी होंडा शाइन बाइक के आगे खड़े होकर अचानक रास्ता रोक लिए और हथियार के बल पर उनसे करीब 24 हजार नगद, बाइक और मोबाइल छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी तेजी से कृष्णाब्रह्म की दिशा में फरार हो गए।

-- मंगलवार की देर शाम ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कृतसागर गांव के पास एनएच 922 पर हुई है वारदात, मामले के शीघ्र उद्भेदन में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कृतसागर गांव के समीप एनएच-922 पर मंगलवार की देर शाम लूट की एक बड़ी घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव निवासी सुनील कुमार, पिता विजय प्रसाद, सिमरी से अपने घर लौट रहे थे। वे जैसे ही कृतसागर गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही उजले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाश उनकी होंडा शाइन बाइक के आगे खड़े होकर अचानक रास्ता रोक लिए और हथियार के बल पर उनसे करीब 24 हजार नगद, बाइक और मोबाइल छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी तेजी से कृष्णाब्रह्म की दिशा में फरार हो गए।
पीड़ित सुनील कुमार ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही ब्रह्मपुर थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए कहा कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जल्द ही पूरे कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एनएच-922 पर अक्सर रात्रि के समय पुलिस गश्ती की कमी के कारण असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अंधेरा रहने और सुनसान इलाका होने से अपराधियों के हौसले बुलंद रहते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन को इस मार्ग पर विशेष रूप से गश्त बढ़ानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम है। खासकर ग्रामीणों और राहगीरों में भय का वातावरण है। लोग कह रहे हैं कि अगर अपराधियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आम जनता का सड़क पर निकलना मुश्किल हो जाएगा।
ब्रह्मपुर थाना पुलिस ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। साथ ही शाहपुर और आसपास के थानों की पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।
गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं हाल के दिनों में एनएच-922 पर बढ़ गई हैं। लोगों का कहना है कि हाईवे पर पुलिस गश्ती की सख्त आवश्यकता है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा और क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति बहाल होगी।