अपराधिक घटना को अंजाम देने के पहले नाबालिग समेत तीन अपराधी गिरफ्तार, देशी पिस्टल व बुलेट जब्त
- बुधवार की मध्यरात्रि नगर थाने की पुलिस ने पांडेयपट्टी के पास दौड़कर पकड़ा
केटी न्यूज/बक्सर
टॉउन थाने की पुलिस ने बुधवार की मध्य रात्रि नगर के पांडेयपट्टी के पास से तीन नवोदित अपराधियों को मैग्जिन लोडेड देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने उनकी बुलेट बाइक तथा चार एंड्रायड मोबाईल फोन भी जब्त किए है।
गिरफ्तार सभी सिमरी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के रहने वाले है। गुरूवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार अपराधियों में सिमरी खैरापट्टी के अशोक खरवार का पुत्र सूरज खरवार, दुधीपट्टी के भोला राय के पुत्र विशाल राय तथा एक नाबालिग शामिल है।
एसपी ने बताया कि तीनों एक रॉयल इनफिल्ड बुलेट बाइक पर सवार हो किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे। इसी दौरान रात्रि गश्ती में निकली नगर थाने की टीम की नजर उनपर पड़ गई। पुलिस ने जब उन्हें रूकने का इशारा किया तो तीनों बुलेट से उतर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने तीनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान सूरज के कमर से कंट्री मेड पिस्टल मिला। जो
मैग्जिन लोडेड था। वही उनके पास से कुल चार स्मार्ट फोन भी मिले है। पुलिस ने बुलेट बाइक को भी जब्त कर लिया है। आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों बालिग अपराधियों को जेल जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया। हलांकि उनकी क्या मंशा थी तथा वह किस अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।