डुमरांव में 2.50 लाख की छिनैती जांच में जूटी पुलिस, दो नामजद समेत चार पर एफआईआर

डुमरांव में 2.50 लाख की छिनैती जांच में जूटी पुलिस, दो नामजद समेत चार पर एफआईआर
पीड़ित सुरज सिंह उर्फ विट्टू

- सोमवार की देर शाम हुई घटना जब युवक जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए देने जा रहा था पैसा

केटी न्यूज/डुमरांव

जमीन रजिस्ट्री के लिए पैसा देने जा रहे युवक से 2.50 लाख की छिनैती का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर सोमवार की देर रात कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव निवासी सुरज सिंह उर्फ विट्टू सिंह पिता सुनील सिंह ने डुमरांव थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। पीड़ित के अनुसार जमीन रजिस्ट्री के लिए डुमरांव व्लॉक पर विक्की सिंह को पैसा देने जा रहे थे। उसी दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा से कुछ मीटर पहले चार पांच लोग ने गाड़ी रोकवाई और मारपीट करने लगे। जिसके बाद गोली मारने का भय दिखा ढ़ाई लाख रूपया छिन लिए।

उसके बाद पैंट के पॉकेट में रखे कुछ पैसे व गर्दन से सोने की चैन छिन लिए। हो-हल्ला मचाने पर भाग खड़े हुए। मारपीट व छिनैती करने वाले में दो युवक को हमने पहचान लिया। वे सिमरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी प्रद्युमन राय व दीपक है। दोनों भाई है फिलहाल वे डुमरांव थाना क्षेत्र के ठाकुर कोहार की गली में रहते है। वहीं दो लोगों को नही पहचान पाए है। डुमरांव एएसपी राज ने कहा कि सूचना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कई पहलुओं पर जांच की जाच की जा रही है।