हर्ष फायरिंग में जख्मी किशोर की इलाज के दौरान मौत, विरोध में परिजनों घेरा थाना
- परिजनों का आरोप घटना के 21 दिन बाद भी सिर्फ एक अरोपित को गिरफ्तार कर सकी है पुलिस
केटी न्यूज/सिमरी
चार मार्च की रात तिलक राय के हाता ओपी थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव में आई एक बारात में जयमाल के दौरान हर्ष फायरिंग में एक 12 वर्षीय किशोर जख्मी हो गया था। जख्मी किशोर बिट्टू कुमार के पेट में गोली फंस गई थी। परिजन उसका इलाज पटना में करवा रहे थे। इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। इस घटना के विरोध में पुलिस पर मामले के अनुसंधान तथा आरोपितों की
गिरफ्तारी में लापरवाही का आरोप लगा ओपी थाने का घेराव भी किए थे। सोमवार की शाम करीब 40-50 की संख्या में तिलक राय के हाता ओपी पहुंचे परिजनों तथा ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस 20 दिनों में सिर्फ एक आरोपित को गिरफ्तार कर सकी है। बाद में ओपी प्रभारी लालबाबू सिंह सात दिनों में आरोपितों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। वही परिजनों ने बताया कि यदि सात दिन में आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए तो एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
ओपी प्रभारी के आश्वासन के बाद परिजन किशोर के शव को लेकर अंतिम संस्कार करने गए। बता दें कि चार मार्च की रात नियाजीपुर गांव के मोहन पासवान की लड़की की बारात आई थी। इसी बारात में जयमाल के दौरान गांव के ही कुछ लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे। जिसमें एक गोली छोटक राम के 12 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार को लग गई थी। गंभीर अवस्था में परिजन उसका इलाज पटना में करवा रहे थे। लेकिन, 25 मार्च को इलाज के दौरान ही उसका निधन हो गया।