चौसा चेकपोस्ट पर 36 लाख की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, जांच में जुटी पुलिस
उत्पाद पुलिस ने चौसा चेकपोस्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स के तहत प्रतिबंधित कफ सिरप की 12 हजार बोतल जब्त की है, जिसकी कीमत 36 लाख रूपए आंकी गई है। तस्कर इसे लहसुन की बोरियों के नीचे छिपाकर यूपी से बिहार ला रहे थे। सिरप को राजधानी पटना तक पहुंचाने की योजना थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उनके मंसूबे नाकाम हो गए। नशे के सौदागरों की करतूत देख उत्पाद विभाग की टीम भी हैरान थी।

- लहसुन की बोरी के नीचे छुपा कर यूपी क्षेत्र से लाई जा रही सिरप राजधानी में पहुंचाने का था उद्देश्य
केटी न्यूज/बक्सर
उत्पाद पुलिस ने चौसा चेकपोस्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स के तहत प्रतिबंधित कफ सिरप की 12 हजार बोतल जब्त की है, जिसकी कीमत 36 लाख रूपए आंकी गई है। तस्कर इसे लहसुन की बोरियों के नीचे छिपाकर यूपी से बिहार ला रहे थे। सिरप को राजधानी पटना तक पहुंचाने की योजना थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उनके मंसूबे नाकाम हो गए। नशे के सौदागरों की करतूत देख उत्पाद विभाग की टीम भी हैरान थी।
लहसुन की बोरियों के नीचे छुपा था नशे का जखीरा
चौसा चेकपोस्ट पर नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका। जब अधिकारियों ने वाहन की तलाशी ली, तो लहसुन की बोरियों के नीचे बड़ी मात्रा में कोडीन युक्त फेंसिडिल सिरप बरामद हुई। जिसे मानक से अधिक अल्कोहल के कारण ड्रग्स की दुनिया में प्रतिबंधित कर दिया गया है। पूछताछ में चालक सिरप की सही जानकारी देने में असमर्थ रहा, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। हालांकि, पकड़े गए चालक के अनुसार राज्य के राजधानी पटना में इसे खपाने की साजिश थी।
उत्पाद चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह प्रतिबंधित कफ सिरप नशे के अवैध कारोबार में इस्तेमाल की जाती है। इसे बिहार में तस्करी कर युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने की साजिश थी। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान यूपी के गाजीपुर जिले के नन्दगंज निवासी संदीप कुमार के रूप में की गई। जिससे उसके नेटवर्क की जांच के लिए पूछताछ की जा रही है।
शराबबंदी के बाद से बढ़ गई है वैकल्पिक विकल्पो की डिमांड
बता दें कि बिहार में शराबंदी कानून लागू होने के बाद से नशाखोरों द्वारा नशे की आपूर्ति के लिए कई वैकल्पिक विकल्पों का उपयोग किया जा रहा है। कोडीन युक्त फेंसिडिल भी नशाखोरों के विकल्प में शामिल है। वहीं, इसमें मानक से अधिक अल्कोहल की मात्रा के कारण ही इसे प्रतिबंधित किया गया है। बक्सर सीएस शिव कुमार प्रसाद ने इसे प्रतिबंधित किए जाने की पुष्टि की है।
पुलिस अलर्ट, कार्रवाई जारी
निरीक्षक ने बताया कि बिहार में नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस अब इस तस्करी के पीछे छिपे बड़े रैकेट का पर्दाफाश करने में जुटी है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए कफ सिरप की गिनती कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद कुमार की देख रेख में गिनती की गई। वहीं इसकी सूचना एसडीओ को भी दी गई है।