दिनदहाड़े कपड़ा दुकान से डेढ़ लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस

दिनदहाड़े कपड़ा दुकान से डेढ़ लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस

- मामला राजपुर थाना के ईशापुर बाजार का, ग्राहक बन आए थे चोर, दुकानदार को झांसा में ले दिए घटना को अंजाम

केटी न्यूज/राजपुर

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलेभर की पुलिस का चौकसी बरतने का दावा कर रही है। लेकिन गुरुवार को वह दावा फेल साबित हो गया, जब भरी दोपहरी चोरों ने एक दुकान से डेढ़ लाख रूपए की चोरी कर ली। घटना राजपुर थाना क्षेत्र के ईशापुर बाजार की है। दुकानदार को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी सिकन्दर राईन की ईशापुर बाजार में डायमंड वस्त्रालय नाम से दुकान है। वह, गुरुवार को किसी घरेलू आवश्यक कार्य के लिए चौसा अखौरीपुर गोला स्थित आईडीबीआई बैंक से डेढ़ लाख रुपए की निकासी कर ऑटो पर सवार होकर करीब 12 बजे अपनी दुकान पर आया तथा रुपयों से भरा बैग दुकान के किसी सुरक्षित जगह पर रख कपड़ों से ढंक दिया।

इसके बाद वह अपने बेटे को दुकान दिखा 100 गज दूर बगल के एक सैलून में बाल कटवाने के लिए चला गया। कुछ देर बाद बाइक पर सवार तीन युवक दुकान से कुछ दूरी पर बाइक खड़ा कर दुकान में प्रवेश किये तथा कपड़ा दिखाने की बात कही, दुकानदार के पुत्र ने इन्हें कुछ कपड़ा भी दिखाया। जिसमें से एक ने उस दुकान से एक गमछा की खरीद की। पहले से ही घात लगाए इन अपराधियों ने इशारे ही इशारे में एक दूसरे को उस बैग के बारे में जानकारी दी।

इसी समय उस दुकानदार को अपनी बात में उलझा कर तीसरा उचक्का रुपए से भरा बैग लेकर आसानी से बाहर निकल गया। बाहर निकलते ही वे बाइक पर सवार होकर चौसा की तरफ निकल भागे। कुछ देर बाद लगभग 12.45 बजे वापस जब सिकंदर राइन दुकान पहुंचे तो रुपए से भरा बैग गायब देख उनके होश उड़ गए। वहीं दुकान पर एक अनजान व्यक्ति का चप्पल पड़ा हुआ था। इसने अपने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि कुछ लोग सामान खरीदने आए थे।

उन्हीं का हो सकता है, इसके बाद इन लोगों ने जब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखा तो उसमें यह सारी घटना कैद हो चुकी थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने गहन जांच पड़ताल शुरू कर दिया। हालांकि देर रात तक पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जांच की मगर, उनका कही सुराग नहीं मिला।

बताया जाता है कि उक्त अपराधी बैंक से रुपये निकालने के बाद से व्यवसायी का पीछा कर रहे थे। लेकिन, उन्हें वैसा मौका हाथ नहीं लगा। मगर, दुकान से वे आसानी से रुपये हासिल कर फरार हो गए।गौरतलब है कि इन दिनों जिलेभर की पुलिस एलर्ट मोड में है। हर दिन वहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। फरार वारंटियों व अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास भी तेज हो गया है। बावजूद, इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए है। 

थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों की धर पकड़ के लिए योजना बनाई जा रही है।  बैंक में भी पहुंचकर उसकी पहचान की जाएगी। संभावना है कि यह अपराधी बैंक से ही पीछे लगे हुए थे। जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। इसके लिए सभी चौकीदारों को भी अलर्ट कर दिया गया है। शीघ्र ही अपराधियों की पहचान की जाएगी।