लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, टोटो चालक से लूट कर अधमरा फेंकने वाले गिरफ्तार

बक्सर पुलिस ने लूट की उस सनसनीखेज घटना का खुलासा कर दिया है, जिसमें कुछ दिन पहले लुटेरों ने एक टोटो चालक को बेरहमी से पीटकर अधमरा अवस्था में फेंक दिया था। घटना के बाद पुलिस की तत्परता और तकनीकी जांच के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई टोटो, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान भी बरामद किए हैं।

लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, टोटो चालक से लूट कर अधमरा फेंकने वाले गिरफ्तार

- दो मोबाइल, लूटी गई टोटो और अन्य सामान बरामद, एसपी ने प्रेस वार्त में दी जानकारी

केटी न्यूज/बक्सर।

बक्सर पुलिस ने लूट की उस सनसनीखेज घटना का खुलासा कर दिया है, जिसमें कुछ दिन पहले लुटेरों ने एक टोटो चालक को बेरहमी से पीटकर अधमरा अवस्था में फेंक दिया था। घटना के बाद पुलिस की तत्परता और तकनीकी जांच के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई टोटो, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान भी बरामद किए हैं।

एसपी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर की रात में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति सड़क किनारे अधमरी हालत में मिला था। उसके हाथ-पांव बंधे हुए थे और शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे। आसपास के लोगों की सूचना पर स्थानीय मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि घायल का नाम संतोष उर्फ मुस्तु है, जो बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के बड़का खेत का रहने वाला है तथा प्रतिदिन बक्सर स्टेशन से बलिया मौली के बीच टोटो चलाता है।

-- रात में नहीं लौटा था घर

उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर की रात संतोष रोज़ की तरह स्टेशन की ओर टोटो लेकर गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। अगले दिन जब परिजनों को पुलिस से सूचना मिली, तो वे अस्पताल पहुंचे और पहचान की। परिजनों ने बताया कि संतोष का टोटो, मोबाइल और पर्स लापता था। घटना को लेकर मुफस्सिल थाने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। इस टीम में मुफस्सिल थाना के पुलिसकर्मी, बीआई टीम के सदस्य, पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार 02 और अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया। टीम ने वैज्ञानिक जांच पद्धति और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई शुरू की।

-- सभी आरोपी गिरफ्तार

कड़ी छानबीन और लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटी गई टोटो, दो मोबाइल फोन और अन्य सात मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया है कि उन्होंने बक्सर स्टेशन क्षेत्र में भी लूटपाट की एक अन्य वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी प्राथमिकी जीआरपी थाने में दर्ज की गई थी। उस कांड से संबंधित एक मोबाइल फोन भी इनके पास से बरामद हुआ है।

इनके पास से लूटी गई दो मोबाइल फोन के अलावे कुल सात मोबाइल फोन, लूटी गई टोटो वाहन आदि बरामद किया गया है। छापेमारी दल में बक्सर सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय, पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार, पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार 02, सहायक निरीक्षक मनोज कुमार आदि को शामिल किया गया था।

गिरफ्तार अपराधियों में सिविल लाइन बक्सर के फरहान, सिंडीकेट के हिमांशु कुमार, बक्सर गोलंबर के नीतीश कुमार, बड़की सारिमपुर के सलमान खान, राहुल कुमार वर्मा, सोहनी पट्टी के मो. रेहान, सिमरी रामोपट्टी के परमात्मानंद पांडेय, निरंजनपुर के प्रिंस कुमार जायसवाल तथा मझरिया के चंदन कुमार यादव शामिल है।

-- पुलिस की सतर्कता से बची जान

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न केवल इस संगीन मामले का खुलासा हुआ बल्कि एक निर्दाेष टोटो चालक की जान भी बच गई। गंभीर रूप से घायल संतोष फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है और उसकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है। बक्सर पुलिस ने कहा है कि जिले में अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और किसी भी हालत में कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।