चौसा में बढ़ी उचक्कों की सक्रियता, पलक झपकते ही बाइक की डिग्गी तोड़ उड़ाए 20 हजार
चौसा इलाके में उचक्कों की सक्रियता बढ़ गई है। शनिवार की दोपहर बाद उचक्कों ने भरे बाजार एक बाइक की डिग्गी तोड़ उसमें रखे 20 हजार रूपए नगद तथा बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड लेकर चंपत हो गया है। पलक झपकते हुई इस घटना के बाद पीड़ित सकते में आ गया है। उसने स्थानीय थाने पहुंच इसकी लिखित शिकायत दी है। जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच व उचक्के की शिनाख्त में जुट गई है।

-- रूपए के साथ डिग्गी में रखा पासबुक व एटीएम कार्ड भी ले गया उचक्का, जांच में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/चौसा
चौसा इलाके में उचक्कों की सक्रियता बढ़ गई है। शनिवार की दोपहर बाद उचक्कों ने भरे बाजार एक बाइक की डिग्गी तोड़ उसमें रखे 20 हजार रूपए नगद तथा बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड लेकर चंपत हो गया है। पलक झपकते हुई इस घटना के बाद पीड़ित सकते में आ गया है। उसने स्थानीय थाने पहुंच इसकी लिखित शिकायत दी है। जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच व उचक्के की शिनाख्त में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के हादीपुर गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह अपनी बाइक से ग्रामीण बैंक पहुंचा और बैंक से 20 हजार की राशि निकासी की। पैसा निकालने के बाद दोपहर बाद करीब तीन बजे वह एटीएम कार्ड व पासबुक आदि कागजात तथा रुपये बाइक की डिग्गी में रख बन्द कर सड़क पार कर एक चाय-पान की दुकान पहुंचा तथा कुछ मिनट बाद जब वापस लौटा तो देखा कि उसके बाइक की डिग्गी खुली है। माजरा समझते ही उसके होश उड़ गए।
पहले तो आस पास में तलाश किया, लेकिन जब उचक्के का कोई सुराग नहीं मिला तो वह दौड़े भागे थाना पहुंचा तथा इसकी लिखित शिकायत दी। शिकायत मिलते ही पुलिस घटना स्थल के आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल उचक्के के शिनाख्त में जुट गई है।
-- सीसीटीवी से हुई उचक्कों की पहचान
हालांकि, मुफस्सिल पुलिस ने दावा किया है कि इस घटना में शामिल उचककों की पहचान हो गई है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में दो उचक्कें शामिल है, दोनों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि, फुटेज देखने से दोनों नाबालिग प्रतीत हो रहे है। पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्दी दबोच इस मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा।