ऑटो की छत में तहखाना बना हो रही थी शराब की तस्करी, 216 लीटर शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
शराब तस्करी पर रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है, बावजूद तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में, उत्पाद विभाग की पुलिस ने रविवार की रात वीर कुंवर सिंह गंगा पुल स्थित चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक ऑटो से तस्करी की शराब बरामद की।

केटी न्यूज/बक्सर
शराब तस्करी पर रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है, बावजूद तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में, उत्पाद विभाग की पुलिस ने रविवार की रात वीर कुंवर सिंह गंगा पुल स्थित चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक ऑटो से तस्करी की शराब बरामद की। ऑटो की छत में बने विशेष तहखाने में छिपाकर रखे गए 24 कार्टन में कुल 216 लीटर देशी मसालेदार शराब बरामद किया गया, पुलिस ने तस्करी के आरोप में ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्पाद पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर की पहचान बक्सर जिले के सोहनीपट्टी निवासी नबाब रजक का पुत्र मो. राज के रूप में की गई। जो यूपी के भरौली से शराब लेकर बक्सर आ रहा था। पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल ऑटो को जब्त कर आरोपी से पूछताछ जारी है।
उत्पाद अधीक्षक प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान अन्य तस्करों के नेटवर्क का भी पता लगाया जा सकता है। विभाग लगातार शराब तस्करों पर नजर बनाए हुए है और आगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।