भूसी की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़, लाखों की शराब के साथ राजस्थान नंबर की ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
- पंजाब के चंडीगढ़ से पटना जा रही थी शराब की खेप, गुप्त सूचना पर नया भोजपुर ओपी पुलिस ने गोपालडेरा के पास पकड़ा
केटी न्यूज/डुमरांव
जिले में शराब तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र में एक बार फिर से भारी मात्रा में शराब के साथ एक कंटेनर पकड़ी गई है। पुलिस ने ट्रक चालक व खलासी को भी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान नंबर की ट्रक आर जे 46 जीए 5513 पर भूसी की आड़ में शराब की पेटियां छिपा तस्कर उसे निर्धारित ठिकाने पर पहुंचाने जा रहे थे।
इसी दौरान गुप्त सूचना पर डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर के निर्देश पर नया भोजपुर ओपी पुलिस ने उक्त ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक पर शराब की पेटियों के उपर भूसी रख तस्कर पुलिस को चकमा देने के फिराक में थे। तस्करों की यह तरकीब कुछ देर के लिए काम भी कर गई थी। बक्सर के वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट को पार कर तस्कर नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र तक आ गए थे।
लेकिन यहां पुलिस के आगे उनकी एक न चली। गिरफ्तार तस्करों में राजस्थान के बाडमेर के हेमराज राम व यशराज राम शामिल है। फिलहाल पुलिस अभी यह नहीं बता सकी है कि ट्रक पर कितनी पेटियां लदी है तथा उसकी कीमत कितनी है। पुलिस अभी पेटियों में भरे शराब की गिनती कर रही है। वही पुलिस का अनुमान है कि उक्त ट्रक से लगभग छह हजार लीटर शराब बरामद हुआ है।
जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक है। बता दें कि इसके पहले ब्रह्मपुर व बक्सर के वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर पिछले तीन महीने के दौरान आधा दर्जन शराब लदे कंटेनर को जब्त किया जा चुका है। बावजूद तस्करों के दुस्साहस से कई सवाल खड़े हो रहे है।
पंजाब के सन साइन टेªडर्स के पेपर दिखा चकमा देने का प्रयास किए थे तस्कर
मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लदी एक कंटेनर एनएच 922 के रास्ते गुजरने वाली है। इस सूचना पर उन्होंने एनएच 922 पर से जुड़े सभी थानों को अलर्ट कर दिया। जिसके बाद नया भोजपुर ओपी पुलिस टीम गोपालडेरा गांव क पास वाहन चेकिंग अभियान चलाने लगी। इसी दौरान राजस्थान नंबर की उक्त ट्रक आती दिखाई दी।
पुलिस ने जब उक्त ट्रक को रोक पूछताछ शुरू की तो चालक व खलासी ने बताया कि इस पर भूसी लदी है। पुलिस ने जब कागजात की मांग की तो चालक ने सन साइन टेªडर्स पंजाब का बिल्टी थमा दिया। जो भूसी के बदले चावल का था। जिसके बाद पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस ने जब तलाशी लेनी शुरू की तो ट्रक पर उपर से रखे भूसी के थोड़ा नीचे से शराब की पेटियां मिलनी शुरू हो गई। जिसके बाद पुलिस ने चालक व खलासी दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे
इस खेप को पटना लेकर जा रहे थे। हालांकि पुलिस को अभी तक मुख्य सरगना के नाम का पता नहीं चल सका है। बता दें कि इसके पहले भी पिछले तीन महीने में बरामद करीब छह बड़ी खेपों में भी पुलिस मुख्य तस्कर तक नहीं पहुंच पाई है। अब देखना है कि पुलिस इस बार तस्करों तक पहुंच पा रही है कि नहीं।
क्या कहते है एसडीपीओ
गुप्त सूचना पर शराब से लदी एक ट्रक पकड़ी गई है। जो पंजाब के चंडीगढ़ से पटना जा रही थी। चालक व खलासी से पूछताछ कर मुख्य सरगना की पहचान की जा रही है। उसे जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - अफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव