अंबेडकर चौक पर लगी बाबा साहेब की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त विरोध में सड़क जाम

अंबेडकर चौक पर लगी बाबा साहेब की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त विरोध में सड़क जाम

- सोमवार की शाम छह बजे घटना की जानकारी मिलते ही उग्र हुए लोग

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर में एक बार फिर से बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है। इस बार असमाजिक तत्वों ने बक्सर शहर के व्यस्ततम माने जाने वाले अंबेडकर चौक पर लगी बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा के दाहिने हाथ की अंगुली को तोड़ दिया है। शाम करीब छह बजे जैसे ही किसी की नजर प्रतिमा की टूटी हुई अंगुली पर पड़ी तो कानो कान यह खबर पूरे शहर में फैल गई। देखते ही देखते वहा सैकड़ो की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने संविधान निर्माता की प्रतिमा तोड़ने वालों को चिन्हित कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग पर स्टेशन रोड को जाम कर दिया है।

समाचार लिखे जाने तक बक्सर का स्टेशन रोड आक्रोशित लोगों के कब्जें में रहा। इधर पुलिस प्रशासन लोगों को समझा बुझा कार्रवाई का आश्वासन दे रही थी। गौरतलब है कि इसके पहले डुमरांव के महरौरा मोड़ के पास भी बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ी गई थी। बाबा साहेब जैसे महापुरूष की मूर्ति तोड़े जाने से लोगों में गहरा आक्रोश है। वही शहर के मुख्य मार्ग में सड़क जाम किए जाने से टैªफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। संवाद संप्रेषण तक लोग सड़क जाम कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे।