विष्णु मंदिर के समीप से नवजात का शव बरामद

विष्णु मंदिर के समीप से नवजात का शव बरामद

केटी न्यूज/जहानाबाद

जिले के काको स्थित ऐतिहासिक विष्णु मंदिर के समीप पनिहास से सोमवार को एक नवजात का शव बरामद  हुआ। देखते ही शव बरामदगी की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई। जिसके बाद लोगों का जमावड़ा होने लगा। स्थानीय लोगों के आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म होने के साथ तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी।

बताया जाता है पनिहास में स्नान कर रहे बच्चों ने शव देखकर शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद भीड़ एकत्र हो गई। लोगों का कहना है कि किसी ने नवजात को पनिहास में लाकर फेंक दिया है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई है, हालांकि समाचार संप्रेषण तक पुलिस नहीं पहुंची थी।