देशी कट्टा व पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन एक गिरफ्तार
बैंक लूटकांड में शामिल अखिरी अपराधी गिरफ्तार, आग्नेयास्त्र समेत अन्य सामग्री बरामद
- पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों को रिमांड लेकर की गई पूछताछ, हुई शिनाख्त
केटी न्यूज/जहानाबाद
जिले के मखदुमपुर (टेहटा ओपी) अंतर्गत कुर्था बाजार में स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में बीते 11 फरवरी को शटर काट चोरी के मामले में पुलिस ने आखिरी अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से आग्नेयास्त्र समेत अन्य सामग्री बरामद की गई। पकड़ा गया अपराधी गया जिले के गुरारू थाना अंतर्गत मथुरापुर निवासी स्व. विगन मिस्त्री का बेटा अर्जुन मिस्त्री उर्फ मामु है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि पुलिस ने बैंक लूटकांड मामले में पूर्व में ही बिरा निवासी विवेकानन्द कुमार का बेटा अभिषेक कुमार उर्फ विक्कु, मखदुमपुर थाना अंतर्गत कुर्था डीह निवासी भुवनेश्वर सिंह का बेटा सुदेश कुमार, खोजपुरा निवासी महेश प्रसाद का बेटा अनुज कुमार उर्फ प्रियरंजन तथा टेहटा ओपी अंतर्गत हबलीपुर निवासी स्व. किशोर प्रसाद का बेटा कुदंन कुमार को गिरफ्तार किया गया था।
इस क्रम में लूटकांड में शामिल अभिषेक कुमार उर्फ विक्कु की शिनाख्त पर अर्जुन मिस्त्री को उसके घर से गिरफ्तार किया जा सका। जहां से पुलिस द्वारा आग्नेयास्त्र, गोली एवं आग्नेयास्त्र बनाने की मशीन भी बरामद किया गया। हथियार बनाने बाला औजार, इलेक्ट्रीक ड्रील मशीन एक पैकेट 12 पीस, लोहे का ड्रील मशीन 02, लोहे का गुना काटने वाला डाई मशीन 02, पिलास 01, सड़सी लोहे 01, लोहे का फेम हेक्सा बलेड 01, लोहे का रेती 01, पेचकस 04, सलाई रिंच -01, प्लास्टीक का एक किलो का पुराना डब्बा 01 साथ में हथियार बनाने में उपयोग होने वाला स्प्रींग छोटा-छोटा नट बोल्ट बरामद किया गया है।