सीआरपीएफ जवान के घर से 15 लाख रुपए की आभुषण चोरी

सीआरपीएफ जवान के घर से 15 लाख रुपए की आभुषण चोरी

केटी न्यूज/जहानाबाद 

जहानाबाद में सीआरपीएफ जवान के बंद घर में चोरी का भीषण अंजाम दिया। जिसमें 15 लाख रुपए की जेवरात पर चोरों के द्वारा हाथ साफ किया गया। घटना जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र चाड गांव की है। जहां सीआरपी के जवान ऋषिकेश कुमार अपने घर बंद कर बाहर चला गया था। लेकिन जब वह सोमवार को शाम जब घर लौटा तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा का ताला लगा हुआ है।

लेकिन जैसे ही ताला खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि घर में सारा सामान इधर-उधर किया हुआ है और घर का सभी दरवाजा का ताला तोड़ा हुआ था। बक्से को तोड़कर चांदी का बर्तन सिकडी कांवली लगभग 15 लाख रुपए का जेवरात चोरों ने चुरा लिया। इस जवान का कहना है कि चोर का एक गिरोह बंद घरों को रेंकिंग किया उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया है।

जिले में चोर का उत्पादन काफी बड़ा हुआ है। शहर की बात तो छोड़िए ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंद घरों को कर निशाना बना रहे हैं। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को चोरी होने की भय लोगों को सताने लगा है। इस घटना से ग्रामीण गांव वासी भयभीत नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस तरह से चोर द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।

इससे प्रतीत होता है कि चोर का गिरोह गांव में सक्रिय है और बंद घरों को चोरी की घटना को अंजाम देता है। सीआरपी के जवान द्वारा इस घटना की सूचना स्थानी थाने की पुलिस को दी है पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है।