दिल्ली की बड़ी कंपनी के वेयरहाउस से गायब 50 लाख का सामान बरामद

दिल्ली की बड़ी कंपनी के वेयरहाउस से गायब 50 लाख का सामान बरामद
बरामद समान की तस्वीर

केटी न्यूज/जहानाबाद 

जिले में रविवार को बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें देश की राजधानी नई दिल्ली की एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपन के वेयरहाउस से गायब सामान की बरामदगी जहानाबाद से की गई है। जिसके बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जिसके लिए दिल्ली के कीर्ति नगर थाना और जहानाबाद के हुलासगंज थाना की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जहानाबाद के कोकरसा पंचायत स्थित नारायणपुर गांव के दो घरों में छापेमारी की गई। जहां से पुलिस ने उक्त मल्टीनेशनल कंपनी का लगभग पचास लाख रुपये मूल्य के म्यूजिक एवं लाईट सिस्टम का सामना बरामद कर लिया गया। 

कंपनी के डीलर द्वारा दर्ज कराई थी प्राथमिकी 

दरअसल में तकरीबन एक सप्ताह पूर्व दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित कंपनी के वेयर हाउस से सामना गायब हो गया था। इस संबंध में कीर्ति नगर थाने मे कंपनी के डीलर द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अनुसंधान के क्रम मे पुलिस को यह पुख्ता सबूत मिल गया कि इस कांड मे हुलास गंज थाना अंतर्गत नारायणपुर निवासी गोरे लाल यादव के साथ अन्य लोगों के सहयोग से सामना गायब हुआ है। दिल्ली पुलिस के रिकार्ड में गोरेलाल एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके बारे में दिल्ली पुलिस ने पुख्ता जानकारी एकत्र करने के बाद गोरेलाल बिहार स्थित जहानाबाद के हुलासगंज थाना के नारायण पुर गांव में हुलासगंज थाने के सहयोग से छापेमारी की।

परिजनों ने बताया गोरेलाल वापस दिल्ली लौट गया है 

छापेमारी में चोरी के सामान मे सामान मे सांउड सिस्टम, एम्प्लीफायर,एवं लाईट सिस्टम है। जिसकी बाजार कीमत पचास लाख रुपए बताई जा रही है। अलग-अलग दो घरों में पूरा सामान रखा गया था। जिसे ट्रक से भरकर लाया गया था। दिल्ली पुलिस द्वारा बरामद सभी सामानों की सूची तैयार की जा रही है। हालांकि मौके पर गोरे लाल यादव घर पर नहीं था। घर के लोगों ने बताया कि वह समान रख कर पुनः दिल्ली चला गया है।