मां के साथ गंगा नहाने गए थे तीन बेटे खेलने के दौरान एक की मौत

मां के साथ गंगा नहाने गए थे तीन बेटे खेलने के दौरान एक की मौत

केटी न्यूज। बलिया 

हल्दी थाना क्षेत्र केहरपुर के समीप गंगा नदी में डूब रहे तीन भाइयों में से एक डूब गया। घटना में दो भाइयों को घाट पर उपस्थित महिलाओं ने किसी तरह से बचा लिया। बताया जाता है कि रविवार की सुबह गंगौली निवासी सूरज सिंह (11 वर्ष) पुत्र राजू सिंह अपनी मां और अपने दो भाइयों के साथ केहरपुर के समीप गंगा नदी में स्नान करने गया हुआ था। तीनों भाई गंगा नदी में स्नान कर रहे थे और मां किनारे थी। स्नान करते समय तीनों अचानक डूबने लगे। यह देखकर घाट पर होहल्ला शुरू हो गया। लड़कों की मां अन्य महिलाओं के सहयोग से किसी तरह दो भाइयों को बचा लिया गया। जबकि सूरज गहरे पानी मे चले गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। देरशाम तक उसका शव नहीं मिल पाया था।