खेलते-खेलते गड्ढे में गिरा 18 माह का मासूम, तड़पकर हुई मौत
थाना क्षेत्र के घुरी बाबा के टोला गांव में रविवार की सुबह नाली के गड्ढे में खेलते-खेलते गिर जाने से एक मासूम की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, बलिया-सिकंदरपुर मार्ग स्थित घुरी बाबा के टोला में रविवार की सुबह अव्यांश यादव (18 माह) पुत्र विजय खेलते समय अचानक घर के पास गंदा पानी निकलने वाले बने गड्ढे में गिर गया।
- परिजनों में मचा कोहराम
केटी न्यूज /सिकंदरपुर
थाना क्षेत्र के घुरी बाबा के टोला गांव में रविवार की सुबह नाली के गड्ढे में खेलते-खेलते गिर जाने से एक मासूम की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, बलिया-सिकंदरपुर मार्ग स्थित घुरी बाबा के टोला में रविवार की सुबह अव्यांश यादव (18 माह) पुत्र विजय खेलते समय अचानक घर के पास गंदा पानी निकलने वाले बने गड्ढे में गिर गया।
इसकी भनक घर वालों को नहीं हो पाई। परिजनों के अनुसार, मासूम की मां अमृता ने रोज की तरह अपने बच्चे को दूध पिला कर आंगन में बैठा दिया और अपने दैनिक दिनचर्या में जुट गई। कुछ देर बाद जब आंगन में मासूम अव्यांश नहीं दिखा तो वह उसे खोजने लगी। खोजते-खोजते अमृता जब गड्ढे के पास गई तो बच्चा गड्ढे में गिरा मिला।
आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए, जहां से चिकित्सक द्वारा जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मां समेत परिजनों का बुरा हाल है। वहीं, मासूम की मौत की सूचना पर गांव में मातम पसर गया।