दीवार गीरने से दो मासूम सगी बहनों की मलवे में दबने से मौत

दीवार गीरने से दो मासूम सगी बहनों की मलवे में दबने से मौत

दीवार गीरने से दो मासूम सगी बहनों की मलवे में दबने से मौत 

केटीन्यूज/बैरिया

थाना क्षेत्र की पंचायत गोपालपुर के उदयीछपरा गांव में शनिवार की दोपहर जर्जर स्थिति मे पहुंच चुके सामुदायिक शौचलय की दीवार भर-भराकर गिर गयी। जिससे मासूम दो सगी बहनों की मलवे में दबकर मौत हो गयी। अचानक घटी घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

थाना क्षेत्र की पंचायत गोपालपुर के उदयीछपरा गांव के धीरेन्द्र यादव की दो बेटियां 14 वर्षीय अंशु व 13 वर्षीय तनु शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे घर से बाहर कोई कार्य कर वापस घर जा रही थी। इसबीच मकान के दरवाजे से सटे जर्जर हो चुके सामुदायिक शौचालय की दीवार भर-भराकर दोनों बहनों के ऊपर गिर गयी। जिसमे दोनों बहने दब गयी। मौके पर जुटे लोगों ने दोनों को मलबों से

बाहर निकाला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। माता सबिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बार—बार बेहोश हो जा रही ममतामयीं  करुणा क्रन्दन देख मौजूद लोगों की आंखे नम हो जा रही थी। मृतके चार बहनों मे दूसरे व तीसरे नंबर की थी। 10 वर्षीय भाई प्रज्ञान है। सबसे छोटा  घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस से परिजनों ने मासूम बहनों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इसके बाद बैरिया पुलिस वापस चली गयी। अंतिम संस्कार शाम को उदयींछपरा गंगा घाट पर हुआ।