मार्केटिंग करने आए युवक की बाइक में लगी आग, बाल-बाल बची जान

मार्केटिंग करने आए युवक की बाइक में लगी आग, बाल-बाल बची जान

केटी न्यूज/बलिया

 शुक्रवार की देर‌ रात मोटरसाइकिल स्टार्ट करते ही अचानक लग गयी। बाइक में आग लग गई। जिसके बाद बाजार में भगदड़ मच गयी। दुघर्टना  जिले के बैरिया बीच बाजार में हुई। वहीं बाइक में आग लगने के बाद बाइक चालक बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के चकिया निवासी विवेकानंद सिंह पिता मंटू सिंह शुक्रवार को बाइक के साथ बैरिया बाजार मार्केट करने आए थे।

बाजार से मार्केटिंग के बाद घर जाने के लिए अपनी खड़ी बाइक को चालू करने लगे। बाइक स्टार्ट करते समय ही स्पार्क होने से मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई और बाइक धू-धू कर जलने लगी। बाइक में आग लगा देख बाइक चालक बाइक को छोड़ जान बचाते हुए भाग निकला। लोगों की द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण बाइक बर्बाद पुरी तरह से बर्वाद हो गई।