डुमरांव में चोरों का आतंक, सेंधमारी कर वेल्डिंग दुकान से चोरों ने उड़ाये दर्जनों मशीनें

डुमरांव में चोरों का आतंक, सेंधमारी कर वेल्डिंग दुकान से चोरों ने उड़ाये दर्जनों मशीनें

केटी न्यूज/डुमरांव 

डुमरांव में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरूवार की रात श्रद्धालुओं के आस्था के केन्द्र काली मंदिर से घंटों की चोरी की गुत्थी अभी सुलझी ही नहीं कि शुक्रवार की रात चोरों ने एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में हाथ साफ कर पुलिस को तगड़ी चुनौती दी है।

मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव के मुख्य सड़क स्थित इंडेन गैस गोदाम के समीप एक वेल्डिंग दुकान में चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। चोरों का दल दुकान के दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुसा और वहां रखे गये दर्जनों मशीनों को गायब कर दिया। सुबह में जब दुकान मालिक ने दरवाजा खोला तो दुकान में रखे गये दर्जनों मशीनें गायब थे।

मशीनों के गायब होने के बाद पीड़ित परेशान हो गया और इधर-उधर खोजबीन शुरू कर दिया। इसी दौरान देखा कि दीवार टूटा हुआ है। इस मामले में सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी अनिल कुमार साह ने डुमरांव थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है।

पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि रात्रि नौ बजे दुकान बंदकर अपने कमरे में चला गया। जब सुबह में दुकान खोला तो दुकान में रखे गये ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन, चौकसा मशीन, ग्लेंडर मशीन, हैंड ड्रिल मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, हथौड़ी, रिंग सेट के अलावे 2300 नगद रुपये गायब थे।

अज्ञात चोर छत के सीढ़ी रूम का दीवार तोड़ अंदर प्रवेश किया है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस गश्त पर सवाल उठने लगा है। प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले को दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।