दूसरों को फंसाने के लिए हुई थी घर के बाहर फायरिंग, महिला समेत पांच गिरफ्तार

दूसरों को फंसाने के लिए हुई थी घर के बाहर फायरिंग, महिला समेत पांच गिरफ्तार

 घर से कट्टा, खोखा, कारतूस व तलवार बरामद

केटी न्यूज/बक्सर

शनिवार की रात बक्सर के ज्योतिप्रकाश चौक से सटे बाईपास रोड में एक घर के बाहर हुए हवाई फायरिंग मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने शिकायकर्ता समेत उसके परिवार के कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके घर से एक देशी कट्टा, दो खोखा, दो कारतूस, एक तलवार तथा एक चाकू बरामद किया गया है। बता दें कि शनिवार की रात बक्सर बाईपास रोड की रानी देवी ने नगर थाने को बताया था कि उसके घर के बाहर पहुंच कुछ युवकों ने फायरिंग की है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। इसी विवाद में गोली चलाई गई है। लेकिन पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू की तो यह जानकार मिली कि गोली उनके घर से ही चली है। इसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली तो छत के एक कोने में छिपाकर रखा गया देशी कट्टा, रानी के बैग से दो कारतूस, दो खोखा, एक तलवार तथा एक चाकू बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने इसकी पुष्टि की है।