कृष्णाब्रह्म में लगातार दूसरे दिन पकड़ी गई भारी मात्रा में शराब, एक गिरफ्तार, एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
शराब तस्करों व पुलिस ने के बीच तू डाल-डाल तो मै पात-पात का खेल चल रहा है। शनिवार को कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब लदी एक कंटेनर को पकड़ा है। पुलिस ने तस्करी के आरोप में ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है।

- जालंधर से दरभंगा ले जाई जा रही शराब लदी कंटेनर जब्त, 36 लाख रूपए की शराब बरामद
- शुक्रवार को भी कृष्णाब्रह्म पुलिस ने पकड़ी थी शराब लदी कार
केटी न्यूज/डुमरांव
शराब तस्करों व पुलिस ने के बीच तू डाल-डाल तो मै पात-पात का खेल चल रहा है। शनिवार को कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब लदी एक कंटेनर को पकड़ा है। पुलिस ने तस्करी के आरोप में ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है।
कंटेनर से कुल 2012.25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसका मूल्य 36 लाख रूपए आंका गया है। शराब की यह खेप पंजाब के जालंधर से बिहार के दरभंगा ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार तस्कर विकास कुमार पिता बलबीर कुमार हरियाणा के सोनीपत जिला अंतर्गत खरखोदा थाना क्षेत्र के अशरफपुर भटिंग गांव का निवासी है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इस संबंध में जानकारी दी।
एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार को अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि शराब लदी एक कंटेनर बक्सर से आगे निकल गई है। इस सूचना पर तुरंत कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार को अलर्ट किया गया। वे एनएच 922 पर बड़का ढकाईच के पास सुबह में वाहन जांच अभियान शुरू कर दिए। इसी दौरान एक कंटेनर जिसका रजिस्टेªशन नंबर यूपी 16 एलटी 2781 था आते दिखाई पड़ी।
पुलिस टीम ने जब उसे रोक तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां नजर आई। इसके बाद पुलिस ने उक्त कंटेनर को जब्त कर थाने लाई तथा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इसके बाद चालक ने बताया कि कंटेनर में शराब भरी है तथा इसे जालंधर से लेकर दरभंगा जा रहा था। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद शराब की गिनती की गई। कुल 222 कॉर्टन के अलावे कंटेनर में एक खुले कॉर्टन से 19 बोतल शराब समेत कुल 2013.25 लीटर शराब मिली। इसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रेस वार्ता के दौरान कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार भी मौजूद थे।
दो दिन में दूसरी व 12 दिन में तीसरी बार पकड़ी गई शराब की खेप
बता दें कि कृष्णाब्रह्म पुलिस द्वारा लगातार दूसरे दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। शुक्रवार को भी चौकियां गांव के पास एक कार से करीब सात लाख रूपए की शराब पकड़ी गई थी। वहीं, 12 दिन पहले नया भोजपुर पुलिस ने एक ट्रक पर लदे करीब 40 लाख रूपए की शराब बरामद की थी।
नया भोजपुर से कृष्णाब्रह्म तक लगातार हो रही शराब की बरामदगी से उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है। लोग अब दबे जुबां यह कह रहे है कि मैनेज के खेल में शराब लदे वाहन वीर कुंवर सिंह सेतु से गुजर जा रहे है। हालांकि, डुमरांव एसडीपीओ की मुश्तैदी से शराब तस्करों के मंसूबे फेल हो रहे है।
बयान
गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लदी एक कंटेनर एनएच 922 से गुजर रही है। इस सूचना पर कृष्णाब्रह्म पुलिस को अलर्ट किया गया। कृष्णाब्रह्म पुलिस ने बड़का ढकाईच के पास से उक्त कंटेनर को पकड़ लिया। इस मामले में चालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ के आधार पर पुलिस मुख्य तस्कर तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है। शराब तस्करों का नेटवर्क तोड़ने के लिए स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है।