ई रिक्शा में बने तहखाने से ओपी पुलिस ने बरामद किया 460 पीस शराब, दो तस्कर धराये
केटी न्यूज/डुमरांव
शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस की टीम ने अपनी कमर कस ली है तो शराब तस्करों ने भी नये तरीके को ईजाद कर चुनाव के दौरान शराब को खपाने की योजना तैयार करने में लगे हैं। हालांकि पुलिस की सक्रियता बढ़ने से इन तस्करों के मंसूबे पर एक बार फिर पानी फिर गया।सोमवार को नया भोजपुर ओपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
ई रिक्शा में छिपाकर लायी जा रही शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया। इस मामले में दो तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े है। तस्कर ई रिक्शा में सीट के नीचे तहखाना निर्मित किये थे, जिसमें शराब की बोतलें छिपाकर रखी गयी थी। बताया जाता है कि ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कुछ तस्कर शराब लेकर आ रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सड़क पर वाहन जांच करने लगी।
इसी दौरान एक ई रिक्शा आते दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस का इशारा देख चालक वाहन को मोड भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धर दबोचा। जब वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमें बने तहखाने को देख पुलिस दंग रह गयी। पुलिस ने तहखाने से 180 एमएल के 460 पीस ऐट पीएम शराब को बरामद किया है।
वाहन के साथ शराब को जब्त कर पुलिस थाने लायी। की टीम धंधेबाजों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है। ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पकड़े गये धंधेबाजों की पहचान बक्सर सोहनीपट्टी मोहल्ला निवासी मुन्ना वर्मा के पुत्र गोलू वर्मा और जहानाबाद के सकुरवा थाना निवासी जहेद प्रसाद के पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है।