मचा हड़कंपः ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला महदह, एक गिरफ्तार
केटी न्यूज/बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद के दौरान हुए मारपीट में एक युवक द्वारा हवाई फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि यह मामला पुराना है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है वही फायरिंग करने वाले की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। पुलिस इस वीडियो की जांच भी करवा रही है। मिली जानकारी के अनुसार महदह गांव निवासी मनोज यादव व प्रमोद यादव के बीच जमीन विवाद के दौरान मारपीट हुई थी। इसी विवाद में प्रमोद यादव द्वारा फायरिंग करने की बात समाने आई। हालंकि इस मारपीट में कोई गंभीर रूप से घायल नही है। वहीं मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस तो सभी लोग भाग गए थे। पुलिस ने प्रमोद के पिता श्रीराम यादव को गिरफ्तार किया है। जबकि फायरिंग का आरोपी फरार है। इस मामले में मनोज यादव द्वारा पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।