बक्सर में रिटायर्ड जवान से 2 लाख 90 हजार की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

बक्सर में रिटायर्ड जवान से 2 लाख 90 हजार की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

- नतिनी के शादी के लिए बैंक से पैसा निकाल घर जा रहा था जवान, मृत नहर के पास बाइक सवार उचक्कों ने दिया घटना को अंजाम

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधियों ने सोमवार की दोपहर बक्सर के मृत नहर के पास बीएसएफ के एक रिटायर्ड जवान से रूपयों से भरा थैला छिन आराम से भाग गए। थैले में 2 लाख 90 हजार रूपए थे। जिसे वह अपनी नतिनी की शादी के लिए बैंक से निकाल जासो रोड स्थित घर आ रहे थे। लेकिन उसके पहले ही उचक्कों ने उनसे यह पैसा छिन लिया।

हालांकि थोड़ी दूर पर उसमें से चालीस हजार रूपए गिरे मिले थे। जिसे दो युवकों ने नगर थाने को लौटा दिया। माना जा रहा है कि उचक्के जब रूपए छिन भाग रहे थे तो 200 रूपए के नोट के दो गड्डी गिर गए। इस मामले में पीड़ित अवध बिहारी ठाकुर ने नगर थाने में अज्ञात उचक्कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार वे दोपहर में बैंक से रूपया निकाल मृत नहर के रास्ते अपने जासो रोड स्थित घर आ रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उनसे थैला छिन लिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई तथा आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ ही तकनीकी साधनों से अपराधियों के शिनाख्त में जुट गई है।

हालांकि अभी तक पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ नहीं लगी है। जबकि घटना के बाद से ही पीड़ित जवान तथा उसके परिवार में मायूशी छा गई है। जबकि लोगों में पुलिस के कार्यशैली के प्रति गहरी नाराजगी है। बता दें कि सोमवार की देर शाम अपराधियों ने सोहनी पट्टी में एक पेट्रोल पंप संचालक को गोली मार जख्मी भी कर दिया है। जिस कारण लोगों में पुलिस से विश्वास उठ गया है।

नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में शामिल उचक्कों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि मृत नहर के पास मिल 40 हजार रूपये की जांच चल रही है, यदि यह पीड़ित रिटायर्ड फौजी का होगा तो उसे लौटा दिया जाएगा।